आज आपको एग पफ बनाने की विधि के बारें में बताते हैं | इसको बनाना जितना आसान है उतना ही स्वादिष्ट यह खाने में लगता है |
सामग्री :-
मैदा - 150 ग्राम
तेल - 2 चम्मच
अंडा - 2 (उबले हुए)
नमक - स्वाद के अनुसार
प्याज -1 (बारीक़ कटा हुआ )
हरी मिर्च - 2 (बारीक़ कटा हुआ )
जीरा - आधा चम्मच
मिर्च पाउडर - आधा चम्मच
हल्दी पाउडर - आधा चम्मच
गरम मसाला - 1 चम्मच
(Courtesy : YouTube )
विधि :-
- सबसे पहले एक बर्तन में मैदा ले और उसमें एक चम्मच तेल और थोड़ा सा नमक डालें | उसके बाद उसको अच्छी तरह मिलकर मैदे को अच्छी तरह गूँथ लें | (10 मिनिट के लिए छोड़ दें )
- अब अंडे को फ्राई कर लें और उसके बाद एक पैन में एक चम्मच तेल डालिए और गरम करने रख दें | इसके बाद उसमें जीरा , हरी मिर्च और प्याज डालकर अच्छी तरह भूनें |
- जैसे ही प्याज भून जाए तो उसमें नमक, मिर्च , हल्दी पाउडर और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिला लें |
- अंडे को दो भागों में काटकर उसको प्याज के साथ भून लें और 2 मिनिट बाद गैस बंद कर दें और उसको ठंडा होने दें |
- अब इसके बाद मैदे की एक निश्चित अकार की लोई बनायें और उसको बेल लें | उसमें ऊपर से तेल डालें और सूखा मैदा डालकर उसको दोनों तरफ से मोड़ दें | जैसा परांठे बनाते वक़्त किया जाता है |
- वापस से बेल लें और उसको एक सामान आकर में काट लें ताकि आप उसमें अंडा भरकर चारों और से बंद कर दें |
- अब 130 डिग्री में उसको ओवन में पकने रख दें |
लीजिये एग पफ तैयार है |

(Courtesy : IndiaMART )