| पोस्ट किया
जब भी किसी लड़की की शादी हो जाती है तो उसके जीवन में बहुत से बदलाव आते हैं आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की मेरे शादी के बाद मेरे जीवन में कौन से नकारात्मक बदलाव आए हैं।
दोस्तों शादी के बाद हर लड़की के जीवन में दो परिवारों को संभालने की जिम्मेदारी हो जाती है एक तो उसका पहले से ही परिवार था जो कि उसका मायका था दूसरा उसका ससुराल वाला परिवार जिसमें लड़की को हर छोटे से लेकर बड़े लोगों का ख्याल रखना पड़ता है।
इसके अलावा जब भी लड़की की शादी होती है तो उसके आपसे खर्चे बढ़ जाते हैं।
0 टिप्पणी
आका सवाल काफी रोमांचक है लेकिन इसका जवाब बहुत कठिन है, क्योंकि जैसा की मैं भारत का निवासी हूँ हमारे यहाँ पर शादी के बंधन का मतलब कभी भी यह नहीं होता की शादी सिर्फ दो लोगों की हुई है हमारे यहाँ शादी का मतलब है की दो परिवारों का अनूठा मिलन | यह सबसे बड़ी वजह है की शादी के बाद केवल दो लोगों का जीवन नहीं बदलता बल्कि दो परिवारों के जीवन में बदलाव आते है |
courtesy-blog.shaadi.com
अगर मैं आपके सवाल की और गौर फरमाओ तो सबसे बड़ा बदलाव यही होता है की आप खुद के लिए समय नहीं निकाल सकते है आपका सारा समय आपके उन दोनों परिवारों के लिए होता है जिनसे आपसे नये रिस्तें जुड़ें है |
उससे भी बड़ी बात यह है की आपके जीवन में जरूरतें और खर्चें बढ़ जातें है इतना ही नहीं बल्कि कभी कभी ऐसी स्थति आ जाती है की आपको सबको संभाल कर रखना पड़ता है क्योंकि रिस्तें बहुत नाज़ुक होते है अगर कोई एक भी नाराज़ हुआ तो सभी के बीच खटास आने लग जाती है |
sa
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
शादी के बाद दोनों के जीवन में बहुत ही बदलाव आते हैं। क्योंकि दोनों के लिए रिश्ते नए होते हैं और उनकी जिम्मेदारियां भी बहुत सारी हो जाती हैं। एक लड़की की जिम्मेदारी अपने पति के साथ साथ ससुराल की भी हो जाती है। वह अपने मायके जैसी हर बात को अपने ससुर बालों को नहीं कह सकती है। उस लड़की का पूरा जीवन ही शादी के बाद बदल जाता है। जैसे - उसका रहन-सहन, उसका पहनावा, उसकी जिम्मेदारियां आदि।
0 टिप्पणी