Sacred Games Season 2 का टीज़र और दो पोस्टर्स रिलीज़ किये जा चुके हैं, और इसी के साथ इस सीरीज के सभी फैंस को ज़ोरो शोरो से इसका इंतज़ार है। Sacred Games के Season 2 में हमे कई सारे ट्विस्ट एंड थ्रिलर देखने को मिलेगा |
Loading image...(courtesy-gyaanibaba)
क्योंकि अगर टीज़र से अंदाजा लगाया जाए तो एक बात तो बिलकुल पक्की है, Season 2 में हमें सैफ अली खान, नवाज़जुद्दीन सिद्दीक़ी , और पंकज त्रिपाठी के अलावा दो नए चेहरे देखने को मिलेंगे- कल्कि कोचीन जो की Batya Abelman का किरदार निभा रही हैं और रणवीर शोरे जो निभाएंगे शहीद खान का किरदार। अब ये characters कैसे और कहा इस क्राइम थ्रिलर में फिट होते है, ये तो सीरीज के रिलीज़ देखने के बाद ही पता लगेगा।
Loading image... (courtesy-MyNation)
लेकिन इसके टीज़र से ये भी अनुमान लगाया जा सकता है कि पंकज त्रिपाठी का रोल इस बार पहले से ज़्यादा elaborate और important होने वाला है। हो सकता है गुरूजी का किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी को सैफ अली खान और नवाज़ जितना ही screen time दिया जाए वही इस बात की संभावना भी जताई जा रही है की राधिका आपटे टीज़र में कही नज़र नहीं आयी तो हो सकता है और वह इस सीजन में भी नज़र ना आएं |
Loading image... (courtesy-hindifesnetdna-cdn)
Sacred Games का season 2 पिछले साल दिसंबर में रिलीज़ होने वाला था पर Netflix के इस सीजन से नाखुश होने के कारण, अब ये जुलाई के आखिर या अगस्त के शुरुआत में आएगा। इस season को अनुराग कश्यप के साथ इस बार विक्रम आदित्य मोटवानी ने नहीं बल्कि मसान के डायरेक्टर नीरज घायवन ने direct किआ है। अब देखना ये होगा की विक्रम चन्द्रा की novel पर आधारित ये कहानी क्या नया मोड़ लेती है। क्या सरताज सिंह 25 दिन से पहले गणेश गाईतोंडे की mystery solve कर पायेगा? और क्या इस से सरताज की खुद की life में कोई बदलाव आएगा?