Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Marketing Manager | पोस्ट किया |


क्या नया है सैमसंग Galaxy A41 मोबाइल में ?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


@Samsung Galaxy A41 में 3,500 एमएएच की बैटरी

@15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है सैमसंग GALAXY A41

@Samsung Galaxy A41 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी


Samsung ने अपनी GALAXY A series के एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy A41 से पर्दा उठा लिया है। गौर करने वाली बात है कि यह फोन बीते साल अप्रैल में मार्किट में किए गए Samsung Galaxy A40 का अपग्रेड है। Samsung के लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 25 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। सैमसंग GALAXY A41 इनफिनिटी यू डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आता है। पुराने मॉडल की तरह नए हैंडसेट में भी वाटरड्रॉप नॉच है। सैमसंग GALAXY A41 के रियर पैनल का डिज़ाइन सैमसंग GALAXY A51 से प्रेरित लगता है। इसे IP68 की रेटिंग भी मिली है। यानी यह फोन बहुत हद तक डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट भी है।

Samsung Galaxy A41 price and availability


सैमसंग GALAXY A41 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। यह ब्लैक, ब्लू और व्हाइट रंग में उपलब्ध है। फिलहाल, इसे भारत लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Samsung Galaxy A41 specifications


Samsung GALAXY A41 में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 89 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। हालांकि, Samsung ने खुलासा नहीं किया है कि फोन में कौन सा प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के भी बारे में जानकारी नहीं मिली है।


Samsung Galaxy A41 तीन रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का DEPTH SENSOR है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जिम्मेदारी एफ/ 2.2 अपर्चर वाले 25 मेगापिक्सल वाले कैमरे पर है।

Samsung ने अपनी GALAXY A series के एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy A41 से पर्दा उठा लिया है। गौर करने वाली बात है कि यह फोन बीते साल April में मार्किट में लाया गया Samsung Galaxy A40 का अपग्रेड है। Samsung के लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 25 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। सैमसंग GALAXY ए41 इनफिनिटी यू डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आता है। पुराने मॉडल की तरह नए हैंडसेट में भी वाटरड्रॉप नॉच है। सैमसंग GALAXY A41 के रियर पैनल का डिज़ाइन सैमसंग GALAXY A51 से प्रेरित लगता है। इसे IP68 की रेटिंग भी मिली है। यानी यह फोन बहुत हद तक डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट भी है।

Samsung Galaxy A41 price and availability


सैमसंग GALAXY A41 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। यह ब्लैक, ब्लू और व्हाइट रंग में उपलब्ध है। फिलहाल, इसे भारत लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Samsung Galaxy A41 specifications


सैमसंग GALAXY A41 में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 89 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। हालांकि, Samsung ने खुलासा नहीं किया है कि फोन में कौन सा प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के भी बारे में जानकारी नहीं मिली है।


Samsung Galaxy A41 तीन रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का DEPTH SENSOR है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जिम्मेदारी एफ/ 2.2 अपर्चर वाले 25 मेगापिक्सल वाले कैमरे पर है।

@डिस्प्ले 6.10 इंच

@फ्रंट कैमरा 25-मेगापिक्सल

@रियर कैमरा 48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + @5-मेगापिक्सल

@रैम 4 जीबी

@स्टोरेज 64 जीबी

@बैटरी क्षमता 3500 एमएएच

@ओएस एंड्रॉ़यड

@रिज़ॉल्यूशन 1080

Letsdiskuss



0
0

');