Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |


आंखों की खुजली को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए?


26
0




| पोस्ट किया


अगर आपके आंख में खुजली हो रही है तो उसे दूर करने के लिए हमें ठंडे पानी के छींटे आंख में मारना चाहिए जिससे हमें आराम मिलेगा!
आंखों में होने वाली जलन से बचने के लिए हमें गुलाब जल का उपयोग रोज करना चाहिए जिससे हमें आराम मिलेगा!
धनिया के बीज में एंटी - इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है आंख की खुजली को कम करने के लिए हमें धनिया के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए!
आंखों में होने वाली खुजली को दूर करने के लिए हमें सौंफ का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है!Letsdiskuss


12
0

| पोस्ट किया


आंख हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा है आंख में खुजली से छुटकारा पाने के लिए हमें सबसे पहले ठंडे पानी से आंख को अच्छी तरह धो लेना चाहिए। खीरा आंखों की खुजली को दूर कर आंखों को ठंडक दिलाने में एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है यह कई तरह से फायदेमंद होता है जो त्वचा पर होने वाली जलन सूजन की समस्या को ठंडक दिलाने में हमारी मदद करता है। और हम इसके साथ ही गुलाब जल में एंटीइन्फ्लेमेटरी और जल योजना प्रॉपर्टीज होती है जो आंखों में सूजन खुजली और रूखे पन की समस्या को दूर करने में मदद करता है।Letsdiskuss


12
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


अक्सर हमारे आंखों में जलन, खुजली, ड्राइनेस हमारे प्रदूषित वातावरण के कारण हो जाता है! ऐसे में हमें अपनी आंखों को स्वस्थ रखने के लिए कुछ घरेलू उपाय को करना चाहिए!


गुलाब जल - हमारी आंखों की सूजन और जलन को दूर करने के लिए गुलाब जल को रुई की सहायता से आंखों को बंद कर के उसके ऊपर रख लें जिससे सूजन और जलन कम हो जाती है!

दूध - जब हमारे आंखों में खुजली होने लगती है तो हमें कच्चे ठंडे दूध मे कॉटन को डुबो कर आंख के ऊपर रखना चाहिए इससे हमें राहत मिलेगी!

एलोवेरा- एलोवेरा को लगाने से हमें ठंडक मिलती है क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं! जो हमारी आंखों की सूजन,जलन,रुखापन और खुजली से राहत दिलाने में सहायक होता है!

Letsdiskuss


12
0

| पोस्ट किया


आइए आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि यदि आपकी आंखों में खुजली होती है तो आप इसे कैसे ठीक कर सकते हैं।

यदि आंखों में कुछ चला जाता है तो तुरंत उसमें ठंडे पानी कि छींटे मारने चाहिए या फिर ठंडे पानी में साफ कपड़े को भिगो ले और अपनी आंखों पर रखें ऐसा करने से आंखों की खुजली तुरंत ठीक हो जाती है।

दूसरा उपाय है गुलाब जल

इसके लिए आपको कॉटन में थोड़ा सा गुलाबजल लेना है और उसे अपनी आंखों में रखना है ऐसा करने से आंखों की खुजली और रूखापन दूर हो जाता है।Letsdiskuss


12
0

Occupation | पोस्ट किया


आँखों की खुजली को दूर करने के लिए घरेलू उपायों को अपनाए :-

•आँखों मे खुजली होने पर गुलाब जल को रुई मे डालकर आँखों मे रखकर 10से 15मिनट रखे रहने से आँखों की खुजली और जलन मे काफ़ी राहत मिलती है।


•आँखों मे खुजली होने पर खीरे को गोल -गोल स्लाइस मे काटकर आंख बंद करके खीरे को आंख मे रखने से ठंडक मिलती है जिससे आँखों की खुजली कम हो जाती है।


•आँखों मे खुजली या जलन होने पर कच्चे दूध ले और उसमे कांटन को दुध मे भिगोकर आंख बंद करके लेट जाये और आँखों के ऊपर दूध से भींगी हुयी कांटन को 10-15 मिनट रखने पर खुजली ठीक हो जाती है।

Letsdiskuss


12
0

');