आंखों की खुजली को दूर करने के लिए क्या क...

logo

| Updated on September 24, 2022 | Health-beauty

आंखों की खुजली को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए?

5 Answers
1,190 views
R

@rajnipatel6804 | Posted on December 29, 2021

अगर आपके आंख में खुजली हो रही है तो उसे दूर करने के लिए हमें ठंडे पानी के छींटे आंख में मारना चाहिए जिससे हमें आराम मिलेगा!
आंखों में होने वाली जलन से बचने के लिए हमें गुलाब जल का उपयोग रोज करना चाहिए जिससे हमें आराम मिलेगा!
धनिया के बीज में एंटी - इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है आंख की खुजली को कम करने के लिए हमें धनिया के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए!
आंखों में होने वाली खुजली को दूर करने के लिए हमें सौंफ का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है!Loading image...

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on December 29, 2021

आंख हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा है आंख में खुजली से छुटकारा पाने के लिए हमें सबसे पहले ठंडे पानी से आंख को अच्छी तरह धो लेना चाहिए। खीरा आंखों की खुजली को दूर कर आंखों को ठंडक दिलाने में एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है यह कई तरह से फायदेमंद होता है जो त्वचा पर होने वाली जलन सूजन की समस्या को ठंडक दिलाने में हमारी मदद करता है। और हम इसके साथ ही गुलाब जल में एंटीइन्फ्लेमेटरी और जल योजना प्रॉपर्टीज होती है जो आंखों में सूजन खुजली और रूखे पन की समस्या को दूर करने में मदद करता है।Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 29, 2021

अक्सर हमारे आंखों में जलन, खुजली, ड्राइनेस हमारे प्रदूषित वातावरण के कारण हो जाता है! ऐसे में हमें अपनी आंखों को स्वस्थ रखने के लिए कुछ घरेलू उपाय को करना चाहिए!


गुलाब जल - हमारी आंखों की सूजन और जलन को दूर करने के लिए गुलाब जल को रुई की सहायता से आंखों को बंद कर के उसके ऊपर रख लें जिससे सूजन और जलन कम हो जाती है!

दूध - जब हमारे आंखों में खुजली होने लगती है तो हमें कच्चे ठंडे दूध मे कॉटन को डुबो कर आंख के ऊपर रखना चाहिए इससे हमें राहत मिलेगी!

एलोवेरा- एलोवेरा को लगाने से हमें ठंडक मिलती है क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं! जो हमारी आंखों की सूजन,जलन,रुखापन और खुजली से राहत दिलाने में सहायक होता है!

Loading image...

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 30, 2021

आँखों की खुजली को दूर करने के लिए घरेलू उपायों को अपनाए :-

•आँखों मे खुजली होने पर गुलाब जल को रुई मे डालकर आँखों मे रखकर 10से 15मिनट रखे रहने से आँखों की खुजली और जलन मे काफ़ी राहत मिलती है।


•आँखों मे खुजली होने पर खीरे को गोल -गोल स्लाइस मे काटकर आंख बंद करके खीरे को आंख मे रखने से ठंडक मिलती है जिससे आँखों की खुजली कम हो जाती है।


•आँखों मे खुजली या जलन होने पर कच्चे दूध ले और उसमे कांटन को दुध मे भिगोकर आंख बंद करके लेट जाये और आँखों के ऊपर दूध से भींगी हुयी कांटन को 10-15 मिनट रखने पर खुजली ठीक हो जाती है।

Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 23, 2022

आइए आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि यदि आपकी आंखों में खुजली होती है तो आप इसे कैसे ठीक कर सकते हैं।

यदि आंखों में कुछ चला जाता है तो तुरंत उसमें ठंडे पानी कि छींटे मारने चाहिए या फिर ठंडे पानी में साफ कपड़े को भिगो ले और अपनी आंखों पर रखें ऐसा करने से आंखों की खुजली तुरंत ठीक हो जाती है।

दूसरा उपाय है गुलाब जल

इसके लिए आपको कॉटन में थोड़ा सा गुलाबजल लेना है और उसे अपनी आंखों में रखना है ऐसा करने से आंखों की खुजली और रूखापन दूर हो जाता है।Loading image...

1 Comments