लिप्स के आस -पास के कालेपन को दूर करने के लिए घरेलू उपायों अपनाये -
•होठो के आस -पास कलापन है तो शहद और नीबू का पेस्ट बनाकर होंठ लगा कर 5-10मिनट बैठे रहे उसके बाद किसी कपड़े से होंठ पानी से धो ले कुछ दिनों तक यही प्रकिया करने से होठो कालापन दूर हो जायेगा।
•होठो का कालापन दूर करने के लिए एक चम्मच गिलसरीन, एक नीबू तथा 1कप गुलाब जल लेकर तीनो का मिश्रण बनाकर होंठ के आस,-पास लगाने से कालापन दूर हो जाता है। आप चाहे तो फ्रिज मे 1 हप्ते तक इस मिश्रण को रख कर होंठ लगाने से कालापन दूर हो जायेगा।Loading image...