Others

मोटरसाइकल चालको को सर्दियों में क्या करन...

| Updated on August 4, 2023 | others

मोटरसाइकल चालको को सर्दियों में क्या करना चाहिए?

4 Answers
979 views
V

@vikasjoshi6663 | Posted on December 26, 2017

सर्दी के मौसम में बाइक से जाते समय हमे ठंड से बचाने वाले कपड़े पहन के ही बाहर जाना चाहिए और हमे अपने हाथो और चेहरे के लिए भी हाथ के दस्ताने और चेहरे पर ठंडी हवाओ से बचने के लिए मफ्लर और ठंड से बचने वाली टोपिया पहन कर ही बाहर जाना चाहिए| अगर आप ठण्ड के मौसम में बाइक से लंबी राइड्स पर जाने के शौकीन है तो आप को हमेशा बाइक को जगह-जगह रुकते हुए जाये क्योकि बिना रुके चलते रहना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है| इसलिए लंबे रूट पर बाइक दौड़ाते समय जगह-जगह बने ढाबो या होटल में रुकते हुए जाना चाहिए क्योकि आपको अपने शरीर को गर्म भी रखना जरुरी होता है और अपनी मोटरसाकिल को भी आराम देने की जरुरत होती है|

Loading image...

और पढ़े-बारिश के मौसम में मोटरसाइकल से कैसे करे आना और जाना और कैसे रखे ख्याल?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 11, 2022

आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की मोटरसाइकिल चालकों को सर्दियों के मौसम में क्या करना चाहिए। जब भी आप मोटरसाइकिल चलाने के लिए घर से बाहर निकले तो सर्दी से बचने के लिए सर्दी में पहनने वाले कपड़ों को ही पहन कर बाहर निकले ताकि आप सर्दी से बस सके। और यदि आप बाइक से कहीं लंबे सफर के लिए जाते हैं तो ऐसे में आपको बीच-बीच में रुक कर बाइक चलाना चाहिए ताकि आपको सफर में थकान महसूस ना हो। इसके अलावा ठंड से बचने के लिए टोपी या मफलर लगाकर घर से बाहर निकले।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 5, 2023

मोटरसाइकल चालकों क़ो सर्दियों के दिनों में कोहरे के कारण बाइक की लाइटिंग का खास ध्यान देना चाहिए, क्योंकि सर्दियों मे कोहरे के कारण सड़क पर आने -जाने वाहन साफ-साफ ​​दिखाई नहीं देता हैं,लेकिन मोटरसाइकल के कुछ पार्ट्स जैसे इंडिकेटर्स, हेडलाइट्स और ब्रेक लाइट्स जरूर दिखाई देती हैं,यदि मोटरसाइकल की कोई लाइट खराब हो जाती है तो उसे ठीक कराएं नहीं तो आप दुर्घटना का शिकार हो सकते है।Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 3, 2023

मोटरसायकल यानि बाइक चालकों क़ो सर्दियों के मौसम मे ग्लव्स हाथो मे पहनकर रखना चाहिए क्योकि ठंडी के मौसम इतनी ज्यादा गलन होती है की बाइक चलाते समय बाइक चालक के हाथ इतने ज्यादा ठंडे पड़ जाते है की बाइक का हैंडल हाथो से कभी -कभी छूट जाता है और बाइक चालक एक्सीडेंट होने के चांसेस अधिक होते है। इसलिए बाइक चालक क़ो ठंड के मौसम मे हाथ मे ग्लव्स और पैरो मे जूते मोज़े जरूर पहन कर चाहिए।Loading image...

0 Comments