Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया |


मोटरसाइकल चालको को सर्दियों में क्या करना चाहिए?


4
0




Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया


सर्दी के मौसम में बाइक से जाते समय हमे ठंड से बचाने वाले कपड़े पहन के ही बाहर जाना चाहिए और हमे अपने हाथो और चेहरे के लिए भी हाथ के दस्ताने और चेहरे पर ठंडी हवाओ से बचने के लिए मफ्लर और ठंड से बचने वाली टोपिया पहन कर ही बाहर जाना चाहिए| अगर आप ठण्ड के मौसम में बाइक से लंबी राइड्स पर जाने के शौकीन है तो आप को हमेशा बाइक को जगह-जगह रुकते हुए जाये क्योकि बिना रुके चलते रहना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है| इसलिए लंबे रूट पर बाइक दौड़ाते समय जगह-जगह बने ढाबो या होटल में रुकते हुए जाना चाहिए क्योकि आपको अपने शरीर को गर्म भी रखना जरुरी होता है और अपनी मोटरसाकिल को भी आराम देने की जरुरत होती है|

Letsdiskuss

और पढ़े-बारिश के मौसम में मोटरसाइकल से कैसे करे आना और जाना और कैसे रखे ख्याल?


7
0

| पोस्ट किया


आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की मोटरसाइकिल चालकों को सर्दियों के मौसम में क्या करना चाहिए। जब भी आप मोटरसाइकिल चलाने के लिए घर से बाहर निकले तो सर्दी से बचने के लिए सर्दी में पहनने वाले कपड़ों को ही पहन कर बाहर निकले ताकि आप सर्दी से बस सके। और यदि आप बाइक से कहीं लंबे सफर के लिए जाते हैं तो ऐसे में आपको बीच-बीच में रुक कर बाइक चलाना चाहिए ताकि आपको सफर में थकान महसूस ना हो। इसके अलावा ठंड से बचने के लिए टोपी या मफलर लगाकर घर से बाहर निकले।Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


मोटरसाइकल चालकों क़ो सर्दियों के दिनों में कोहरे के कारण बाइक की लाइटिंग का खास ध्यान देना चाहिए, क्योंकि सर्दियों मे कोहरे के कारण सड़क पर आने -जाने वाहन साफ-साफ ​​दिखाई नहीं देता हैं,लेकिन मोटरसाइकल के कुछ पार्ट्स जैसे इंडिकेटर्स, हेडलाइट्स और ब्रेक लाइट्स जरूर दिखाई देती हैं,यदि मोटरसाइकल की कोई लाइट खराब हो जाती है तो उसे ठीक कराएं नहीं तो आप दुर्घटना का शिकार हो सकते है।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


मोटरसायकल यानि बाइक चालकों क़ो सर्दियों के मौसम मे ग्लव्स हाथो मे पहनकर रखना चाहिए क्योकि ठंडी के मौसम इतनी ज्यादा गलन होती है की बाइक चलाते समय बाइक चालक के हाथ इतने ज्यादा ठंडे पड़ जाते है की बाइक का हैंडल हाथो से कभी -कभी छूट जाता है और बाइक चालक एक्सीडेंट होने के चांसेस अधिक होते है। इसलिए बाइक चालक क़ो ठंड के मौसम मे हाथ मे ग्लव्स और पैरो मे जूते मोज़े जरूर पहन कर चाहिए।Letsdiskuss


0
0

');