सर्दी के मौसम में बाइक से जाते समय हमे ठंड से बचाने वाले कपड़े पहन के ही बाहर जाना चाहिए और हमे अपने हाथो और चेहरे के लिए भी हाथ के दस्ताने और चेहरे पर ठंडी हवाओ से बचने के लिए मफ्लर और ठंड से बचने वाली टोपिया पहन कर ही बाहर जाना चाहिए| अगर आप ठण्ड के मौसम में बाइक से लंबी राइड्स पर जाने के शौकीन है तो आप को हमेशा बाइक को जगह-जगह रुकते हुए जाये क्योकि बिना रुके चलते रहना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है| इसलिए लंबे रूट पर बाइक दौड़ाते समय जगह-जगह बने ढाबो या होटल में रुकते हुए जाना चाहिए क्योकि आपको अपने शरीर को गर्म भी रखना जरुरी होता है और अपनी मोटरसाकिल को भी आराम देने की जरुरत होती है|