Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

| पोस्ट किया |


मेकअप करते वक़्त ऑयली स्किन वाले लोग किन बातों का ध्यान रखें ?


4
0




fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया


अकसर देखा जाता है जिन लड़कियों की त्वचा ऑयली होती है उनके चेहरे पर कोई भी मेकअप सूट नहीं करता है या फिर मेकअप जल्दी निकल जाता है ऐसे में वह इतनी परेशां हो जाती है की मानो जैसे क्या हुआ | इसलिए आज हम आपको कुछ आसान से उपाय बताएँगे जो आप जान लें अगर आपकी भजि ऑयली स्किन है तो आपको जरूर अपनानी चाहिए |


Letsdiskuss
(courtesy-stylecraze)

1. क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज
ऑयली स्किन वाले इस बात को अच्छे से समझ लें की मेकअप के दौरान आप ऑयली स्किन को सूट करता हुआ क्लींजर लें, जिसमें सैलिसिलिक एसिड फार्मूला हो। यह आपकी त्वचा को बिना रूखा बनाए एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इसके बाद टोनर लगाएं। फिर चेहरे पर ऑयल-फ्री क्रीम या लोशन लगाएं। उसके बाद ही चेहरे पर कुछ अप्लाई करें |

2. गुलाब जल का स्प्रे
गुलाब जल आपकी त्वचा को दिनभर तरोताजा बनाए रखने में मदद करता है। मेकअप करने से पहले गुलाब जल को अपने चेहरे और गर्दन पर स्प्रे करें और इसे सूखने दें। आप चाहें तो, मेकअप से पहले सेटिंग स्प्रे भी लगा सकती हैं। यह आपके चेहरे पर आयल को कवर करने में मदद करेगा |

3. प्राइमर जरूर लगाएं
चेहरे से निकलने वाले एक्स्ट्रा आयल को नियंत्रित रखने के लिए प्राइमर लगाना जरूरी है। यह न सिर्फ तेल को नियंत्रित रखता है, बल्कि मेकअप को लंबे समय तक टिकने में भी ऑयली स्किन वालों की मदद करता है। इसके अलावा, इसे लगाने से आपका फाउंडेशन भी टिका रहेगा।



2
0

| पोस्ट किया


सभी लोगों की त्वचा अलग-अलग होती है और उनकी परेशानियां भी अलग होती हैं। ऑयली स्किन भी इन्हीं में से एक है. जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। पिंपल निकल आते हैं चेहरे पर चिपचिपाहट सी रहती है। इसलिए जिन लोगों की स्किन ऑयली हो उन लोगों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे :-

. गुलाब जल का स्प्रे :- जिन लोगों की स्किन ऑयली हो उन लोगों को मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा पर गुलाब जल का स्प्रे लगाना चाहिए क्योंकि यह त्वचा के अत्यधिक तेल को नियंत्रित करता है।Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


कुछ लड़कियो की स्किन ऑइली होती है, वह मेकअप करती है तो ऑइल स्किन होने के वजह से उनका मेकअप पूरा खराब हों जाता है।
यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको लिक्विड या क्रीम प्रोडक्ट्स की जगह पर पाउडर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि क्रीम प्रोडक्ट्स में ऑयल की मात्रा अधिक होती है, जो स्किन को कई ज्यादा और ऑयली बना सकती हैं इसलिए हमेशा लिक्विड हाइलाइटर और लिक्विड ब्लश का इस्तेमाल करने से बचे।Letsdiskuss


1
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


  1. चलिए आज जानते हैं कि आयली स्किन के लिए कौन सा मेकअप सबसे अच्छा होता है। ऑयली स्किन वाले फेस पर गुलाब जल का स्प्रे को लगाना चाहिए।क्योंकि यह ऑइली स्किन को कम करता है। इसके बाद आप अपने स्किन पर प्राइमर को जरूर अप्लाई करें। फाउंडेशन भी हमारे फेस के ऑयली स्किन को कम करने में बहुत ही सहायक होता है। इसके बाद आप पाउडर की हेल्प अपने फेस का टचअप कर सकते हैं क्योंकि यह आपके फेस के ऑइली स्किन को लॉक कर देता है। और लास्ट में सेटिंग स्प्रे से अपना लुक अच्छा कर सकते हैं।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं मेकअप करते वक्त ऑइली स्किन वाले लोग किन बातों का ध्यान रखें रोज की बात हुई या पार्टी फंक्शन की तो मेकअप करना बहुत मुश्किल काम है लेकिन यदि अच्छा मेकअप होता है तो चेहरे में निखार आ जाता है। और यदि ऐसे में स्किन ऑयली हो तो मेकअप करना बहुत मुश्किल हो जाता है। हर किसी की स्किन अलग होती है स्किन के हिसाब से ब्यूटी प्रोडक्ट भी आते हैं। चेहरे में मेकअप शुरू करने से पहले आपको वह चेहरे को अच्छे से साफ ही यानी स्क्रब करना चाहिए गुलाब जल स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है तो आप गुलाब जल का भी यूज कर सकती हैं। चेहरा साफ करने के बाद टोनर का प्रयोग करें यह आपके चेहरे में बचे हुए ऑयल को निकाल देगा। और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आप ऑयल फ्री फाउंडेशन का भी उपयोग कर सकती हैं। और इसके बाद आप प्राइमर का यूज कर सकती हैं प्राइमरी यूज़ मेकअप को लंबे समय तक रखने के लिए किया जाता है।

Letsdiskuss


1
0

');