आप ने बहुत ही अच्छा सवाल पूछा है । आए दिन भारत में आतंकी हमले होते रहते हैं,और हमारे सेना के जवान आतंकी हमलों में शहीद भी होते हैं,और जख्मी भी होते हैं | ऐसा नहीं है कि हमारी सेना आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करती है,बल्कि अगर देखा जाए तो हमेशा भारतीय सेना ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम बनाया है ।
सब से बड़ा सवाल यह है कि आखिर भारत मे कब तक दुश्मन देश पाकिस्तान की तरफ से आतंकी हमले होते रहेंगे और सेना के जवान शहीद होते रहेंगे ? अगर भारत मे आतंकी हमले रोकने हैं तो भारत सरकार को आतंकियों के खिलाफ कमर कसना होगा और दुश्मन देश के साथ एक बार सिर्फ आतंकवादी हमलों को ले कर बैठक करनी चाहिए और आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर बात करनी चाहिए क्योंकि आतंकवाद हर मुल्क के लिए एक कैंसर की तरह है ।
इसी तरह से दुश्मन देश की तरफ से हो रहे आतंकी हमलों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ में भी पूरी मज़बूती के साथ आवाज़ उठानी चाहिए ।