| पोस्ट किया |
Optician | पोस्ट किया
आप ने बहुत ही अच्छा सवाल पूछा है । आए दिन भारत में आतंकी हमले होते रहते हैं,और हमारे सेना के जवान आतंकी हमलों में शहीद भी होते हैं,और जख्मी भी होते हैं | ऐसा नहीं है कि हमारी सेना आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करती है,बल्कि अगर देखा जाए तो हमेशा भारतीय सेना ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम बनाया है ।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
भारत मे रोजाना आतंकवाद कोई न कोई हमला करते ही रहते है, ऐसे मे आंतकी हमले क़ो रोकने के लिए सरकार क़ो सख्त कदम उठाना चाहिए तभी भारत मे होने वाले आंतकी मामलो क़ो रोका जा सकेगा। भारत मे बढ़ रहे आतंक के हमलों क़ो कम करने के लिए आतंकवादियो के खिलाफ सरकार क़ो कोई साजिश रचनी होंगी यानि कि सरकार क़ो आतंकवादियो की बात मनाने का ढोंग करते हुये उन्हें अपनी बातो मे उलझा कर सरकार क़ो आतंकवादियो क़ो गिरफ्तार कर लेना चाहिए और उन्हें कोट मे ले जाकर उम्र कैद की सज़ा दिलवाये।
0 टिप्पणी