Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


राहुल के इस्तीफे पर किसने क्या बयान दिया?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के प्रमुखपद से राहुल गाँधी ने इस्तीफा दे दिया है। वैसे उन्होंने पार्टी को जितानेके लिए इस बार कड़ा संघर्ष किया था पर अभी भी राजनीती में कच्चे राहुल फिर से एकबार विरोधियोंके झांसे में आ गये है। कांग्रेस को अभी उनके नेतृत्व के और जरुरत है और पार्टी अभी सही दिशा में ही थी की उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इस पर काफी कांग्रेसी नेताओ ने बयान दिया है।
Letsdiskuss सौजन्य: जागरण
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिला दीक्षित ने काफी दुखी होकर कहा की राहुलजी ने काफी संघर्ष कर पार्टी में नई ऊर्जा का संचार किया और वो एक उमदा नेता है। उनके इस फैसले से कांग्रेस के कार्यकरो में काफी निराशा बनेगी। उधर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है की राहुलजी एक नेता के तौर पर काफी ऊंचा दर्जा रखते है और कांग्रेस को अभी उनकी जरुरत है।
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पाइलट ने कहा की हम चाहते है की राहुलजी इस पद पर बने रहे क्यूंकि हम उनके संघर्ष को जानते है। सलमान खुर्शीद ने अपने बयान में कहा की राहुलजी हंमेशा हमारे नेता बने रहेंगे। एक और सीनियर नेता जीतेन्द्र प्रसाद ने कहा की उन्होंने पाने खत में जो लिखा है उस पर गौर करना चाहिए और पार्टी को और मजबूत करना चाहिए।



0
0

');