Loading image... सौजन्य: जागरण
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिला दीक्षित ने काफी दुखी होकर कहा की राहुलजी ने काफी संघर्ष कर पार्टी में नई ऊर्जा का संचार किया और वो एक उमदा नेता है। उनके इस फैसले से कांग्रेस के कार्यकरो में काफी निराशा बनेगी। उधर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है की राहुलजी एक नेता के तौर पर काफी ऊंचा दर्जा रखते है और कांग्रेस को अभी उनकी जरुरत है।
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पाइलट ने कहा की हम चाहते है की राहुलजी इस पद पर बने रहे क्यूंकि हम उनके संघर्ष को जानते है। सलमान खुर्शीद ने अपने बयान में कहा की राहुलजी हंमेशा हमारे नेता बने रहेंगे। एक और सीनियर नेता जीतेन्द्र प्रसाद ने कहा की उन्होंने पाने खत में जो लिखा है उस पर गौर करना चाहिए और पार्टी को और मजबूत करना चाहिए।