शिशु अपहरण को रोकने के लिए कौन से कदम उठाना चाहिए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


शिशु अपहरण को रोकने के लिए कौन से कदम उठाना चाहिए ?


2
0




Occupation | पोस्ट किया


हमारे देश मे दिन प्रतिदिन शिशु अपहरण से जुड़े मामले सुनने क़ो मिलते रहते है, ऐसे मे समय रहते शिशु अपहरण को रोकने के लिए कुछ सख्त कदम उठाना चाहिए, जैसे कि आज कल 1 से 6महीने के बच्चो का अपहरण करके उनकी किडनी निकाल ली जाती है या फिर बच्चे के माता -पिता से बच्चे की जान क़ीमत पैसे मांगते है ऐसे लोगो के खिलाफ पुलिस क़ो सख्त कार्यवाही करनी चाहिए, ऐसे लोगो क़ो कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए तभी हमारे देश मे शिशु अपहरण से जुड़े मामले कम होगे।

Letsdiskuss

और पढ़े- ‘ऑक्सी कन्या शिशु विकास कार्यक्रम’ क्या है ?


1
0

| पोस्ट किया


इस वक्त शिशु अपहरण के बहुत सारे मामले देखने को मिल रहे हैं. इनमें से कई मामले तो फिरौती के लिए होते हैं तो कई अंग निकालने वाले गिरोहों की करतूत होती है. शिशु अपहरण करने वाला गिरोह अधिकांश बच्चों को मार देता है. ऐसे में जरुरी है कि बच्चों को आत्म रक्षा करना सिखाया जाए. इसके लिए बच्चों को प्रशिक्षित करना बेहद जरुरी होता है.


1. बच्चों के मन में विश्वास जगाया जाए : बच्चों के मन में यह बात जरुर डाल दें कि कुछ भी गलत होता समझ आए तो उसका विरोध करे और स्वयं के अंदर अपराध बोध को न पनपने दे.


2. बच्चों को घटनाओं से अवगत कराएं : बच्चों को शिशु अपहरण की घटनाओं से अवगत कराएं या उनके सामने इसकी चर्चा करें ताकी उनके अंदर सावधानी की भावना आ जाए.


3. कभी कभी चीखना है जरुरी : बच्चों को सिखाएं कि कभी कभी सामने वाले की नीयत खराब लगे तो जोर जोर से चीखना शुरु कर दें. इससे आसपास के लोग तुरंत सहायता के लिए तैयार हो जाए.


4. अनजान लोगों से दूरी : बच्चों को यह समझाएं कि भूलकर भी अनजान लोगों से लिफ्ट न लें.


5. बच्चे की जेब में जरुरी जानकारी : बच्चे की जेब में उसका नाम, मम्मी, पापा का मोबाइल नंबर, पड़ोस के किसी अंकल का नंबर, किसी रिश्तेदार का नंबर के साथ साथ पुलिस स्टेशन का नंबर जरुर डाल कर रख दें.


6. आत्मरक्षा के गुर सिखाएं : संभव हो तो बच्चों को सेल्फ डिफेंस क्लासेज ज्वाइन कराएं अन्यथा स्वयं ही उन्हें आत्मरक्षा के उपाय सुझाएं. आत्मरक्षा के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है, कुछ भी गलत समझ आने पर जोर जोर से चीखना और चिल्लाना.

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


आपने देखा होगा कि वर्तमान समय में आपको यही न्यूज़ सुनने को मिलेगी की इस देश में इतने बच्चों को अपहरण किया गया क्योंकि लोग बच्चों का अपहरण करके उनके अंगों को निकाल कर बेच देते हैं या फिर उनका अपहरण करके किसी अमीर आदमी को बेच देते हैं ऐसे मैसेज अपहरण को रोकने के लिए आपको कौन से जरूरी कदम उठाने चाहिए इसकी जानकारी मैं आपको दूंगी।

आप अपने बच्चों को सिखाएं कि जब भी आपको लगे कि आपके साथ गलत होने वाला है तो खूब शोर मचाए ताकि शोर सुनकर लोग आपकी मदद करने आ जाए।

इसके अलावा जब भी आपका बच्चा घर से बाहर निकले तो आप उसके जेब में अपना नंबर, या फिर किसी पड़ोसन अंकल या आंटी का नंबर लिख कर जेब में डाल दे ।Letsdiskuss


1
0

');