बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी ने कौन सी बातें शेयर की ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी ने कौन सी बातें शेयर की ?


2
0




Content writer | पोस्ट किया


हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स के मशहूर शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ में सोमवार को एक अलग ही अंदाज में दिखे, और उन्होनें ठीक उसकी ही तरह सारे एडवेंचर का लुफ्त उठाया | आपको बता दें की डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित इस शो में पीएम मोदी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम किस्सों के बारे में बताया, जिन्हें जानना आसान न होता |


Letsdiskusscourtesy-Hindi News - India TV


जब ग्रिल्स ने मोदी से उनकी जिंदगी के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि करीब 13 साल एक राज्य का सीएम था और इसके बाद देश की जनता ने पीएम बना दिया इतना ही नहीं बल्कि उन्होनें इमोशनल होते हुए यह भी कहा की यदि आप इसे कोई वेकेशन कहें, तो यह 18 साल में मेरा पहला वेकेशन हैं |



साथ ही उन्होनें यह भी कहा की प्रकृति से कभी डर नहीं होना चाहिए क्योंकि जब मैं छोटा था, हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन हमारे पिता जी कुछ पोस्टकार्ड लेकर आते थे और रिश्तेदारों को बारिश की खबर देते थे पर अब हमें समझ आता है कि बारिश की खबर देकर उन्हें संतोष होता था और सुन कर ख़ुशी मिलती थी |


अपनी ख़ुशी के ज़ाहिर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जिम कॉर्बेट पार्क के बारे में कहा कि यहां पहाड़, प्रकृति, नदी और तालाब शानदार है, और कहा कि प्रकृति से संघर्ष करते हैं, तो यह खतरनाक होता है, लेकिन हम प्रकृति से संतुलन बना लेते हैं, तो वह भी हमारी मदद करती है | आपको जान कर ख़ुशी होगी की ये शो करीब 180 देशों में प्रसारित हुआ और हमारे देश के प्रधानमंत्री को और करीब से लोगों को जांनने का मौका मिला |


एक सन्देश देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा की जिंदगी को टुकड़ों में न सोचें युवा |


ग्रिल्स ने पीएम से पूछा कि क्या आप कभी नर्वस नहीं होते हैं?
इस पर पीएम ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि नर्वस होना क्या होता है, मैं हर चीज में उम्मीद देखता हूं. युवाओं को कहना चाहता हूं कि हम जिंदगी को टुकड़ों में न सोचें. जीवन को पूर्णतया में देखें | इस तरह की नाव में बैठने वाले आप शायद पहले पीएम होंगे, इस पर मोदी कहते हैं कि उनका बचपन इसी तरह से बीता है |



1
0

');