Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
हमारे भारत देश में कुछ ऐसे अपराध होते हैं जिन्हें सोचकर भी हमारी रूह कांप उठती है ! एक तरफ तो बेटियों को देवी का दर्जा माना जाता है तो दूसरी तरफ उन्हें शोषण का शिकार बनाया जाता है ! आज हमारे भारत में शादीशुदा बेटियों को भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है जो एक शर्मनाक बात है ! आज हमारे देश में खुलेआम चोरी मर्डर हो रहे हैं जिसे सोचकर लोगों की रूह कांप उठती है कि किस तरह लोग एक दूसरे की जान ले लेते हैं !
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
हमारे भारत देश मे बहुत सी ऐसे घिनौने अपराध हो रहे है, जिनको देख कर हमें घिन आती है। क्योंकि ज्यादातर लोग छोटी कन्याओ को देवी का रूप मानकर उनको कन्या भोज करवाते है लेकिन वही दूसरी ओर समाज मे रह रहे कुछ दरिंदे उन छोटी कन्याओ का रेप, शारीरिक शोषण कर रहे है,ऐसी बातो को सुन कर देख कर घिन आती है। दूसरी ओर आज की 21वीं सदी मे भी लोग दहेज़ प्रथा के लिए अपने घर की बहुओ पर अत्याचार करते है उनको मरते, पीटते है और ज़िंदा जला कर मरने कोशिश करते है इन घिनोने अपराधों को लेकर इनके प्रति डांट कर हम सभी को मुकाबला करना चाहिए ताकि घिनौने अपराध कम हो।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हमारे भारत देश में कुछ ऐसे घिनौने अपराध हो रहे हैं जिन्हें देखकर या सुनकर हमें काफी ज्यादा घिन आती है। आए दिन भारत देश में देखा जा रहा है कि रेप, बलात्कार, चोरी, डकैती, मर्डर, इन सब को देखकर यह सुनकर मेरे को बहुत ही ज्यादा घिन आती है। अक्सर देखा जाता है कि लड़कियों को भारत देश में एक देवी के रूप में पूजा की जाती है कन्या भोग खिलाया जाता है लेकिन इन कई दरिंदों के कारण लड़कियों का शारीरिक शोषण होता है ऐसी बातो को सुन कर देख कर घिन आती है। और दूसरी तरफ देखा जा रहा है कि हमारे भारत देश में दहेज प्रथा इतनी ज्यादा बढ़ गई है जिसके कारण बेटियों एवं बहू पर अत्याचार किया जाता है उनको मारा जाता जिंदा जला दिया जाता है उनके साथ कई घिनौने काम करवाए जाते हैं यह सब देखकर सुनकर मेरे को बहुत ही घिन आती है.।
0 टिप्पणी
Student | पोस्ट किया
हमारे समाज में अनेकों बुराइयां है, ऐसे अनेकों अपराध हमारे देश में रोजाना होते हैं जिनके बारे में सोच कर भी मुझे घिन आती है। इन अपराधों में लूटमार, मर्डर व बलात्कार आदि शामिल है। हमारा देश प्राचीन संस्कृति व सभ्यताओं से युक्त देश है, सच्चे भारतीय सदैव दूसरे व्यक्ति को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं ना की अपराधी दृष्टि से। इसलिए ऐसे घिनौने अपराध हमारे देशवासियों को शोभा नहीं देते है। इन अपराधों पर बात करने मे मुझे घिन आती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हमारे देश मे बहुत से ऐसे घिनोने अपराध हो रहे है जैसे कि दहेज़ के लिए लड़कियों पर अत्याचार किया जाता है साथ हीं हमारे देश मे ऐसे दरिंदे भी है जो अपनी हवस की भूख मिटाने के लिए लड़कियों क़ो आपने हवस का शिकार बनाकर अपनी भूख मिटाकर उन लड़कियों के ऊपर एसीड डालकर उन्हें ज़िंदा जला दिया जाता है ताकि उनके खिलाफ कोई साबुत नहीं मिले क्योकि यदि लड़की का रेप करने के बाद छोड़ देंगे तो वह केस जरूर करेगी इसलिए उन्हें मार दिया जाता है, इन घिनोने अपराधों क़ो सुनकर, देखकर हमारी रूह कांप जाती है, इन अपराधों क़ो कम करने के लिए सभी क़ो मिल -जुलकर सख्त कदम उठाना चाहिए।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हमारे देश में ऐसे कई अपराध हैं जिनको देखकर मुझे बहुत घिन आती है। एक तो हमारे देश में लोग बेटियों को देवी का रूप मानते हैं अपनी दूसरी और उसके साथ है दुष्कर्म करते हैं उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं मुझे यह बात बहुत ही गंदी लगती है और वही दूसरी और हमारे देश में दिन प्रतिदिन चोरी डकैती जैसी चीजें हो रही है क्योंकि हमारे भारत देश में इन सब चीजों को करने शोभा नहीं देता है। हमें एक दूसरे को सम्मान देना चाहिए उसकी कदर करनी चाहिए ना कि उसके साथ गलत व्यवहार इसलिए मुझे इन सब बातों को करने में भी घिन आती है।
0 टिप्पणी