System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
अगर आपका स्मार्ट फोन गलती से कही पर गिर जाता है या चोरी हो जाता है तो सबसे पहले पुलिस स्टेशन जाये और वहां पर मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराएं। लेकिन हो सकता है कि वहां पर आपसे आपके मोबाइल की IMEI नंबर माँगा जाये जिससे मोबाइल ढूढ़ने मे आसानी हो, यदि आपको आपके मोबाइल की IMEI नंबर याद नहीं है तो आपने ज़ब मोबाइल खरीदा होगा उस बॉक्स या बिल मे IMEI नंबर लिखा रहता है उस iMEI नंबर के जरिये चोरी हुये मोबाइल को ढूंढा जा सकता है।
स्मार्ट फ़ोन खो जाने या चोरी हो जाने पर तुरंत सर्विस प्रोडक्टर कस्टमर के पास कॉल करके सिम तुरंत बंद करवाए।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों यदि आपके पास स्मार्टफोन है और वह चोरी हो गया हो या किसी कारणवश गुम गया हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले पुलिस स्टेशन मे जाकर इसकी लिखित शिकायत करवानी चाहिए और शिकायत में IMEI नंबर के साथ दर्ज करवाना चाहिए। और यदि आपको आईएमईआई नंबर याद नहीं है तो आपको यह नंबर आप जब यह फोन खरीदे होंगे तो उस डब्बे में यह नंबर लिखा हुआ होता है तो आप वहा से पता करके इस नंबर को पुलिस को बताइए ताकि वे इस नंबर के द्वारा आपके फोन की लोकेशन को ट्रैक करके आपके फोन को पता लगाने में मदद कर सकते हैं और आपका फोन मिल सकता है।
और दूसरा तरीका यह है कि जब भी आपका फोन गुम जाए तो आप तुरंत जाकर अपनी फोन की सिम को बंद करवा दीजिए ऐसा करने से फोन चालू नहीं हो पाएगा और आपका फोन मिल सकता है।
0 टिप्पणी
Marketing Manager | पोस्ट किया
0 टिप्पणी