फेफड़े मजबूत करने के लिए क्या खाएं ?

logo

| Updated on December 14, 2022 | Health-beauty

फेफड़े मजबूत करने के लिए क्या खाएं ?

6 Answers
605 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on April 18, 2020

इन दिनों क्रोना वायरस का संक्रमण बहुत ज्यादा बढ़ गया है और यह वायरस सांस लेने में तकलीफ पैदा करती है. जिस वजह से हर कोई बचने के लिए हर फेफड़ों को मजबूत करना चाहता है ताकि फेफड़ों को कोई हानि ना हो.इसके लिए जरूरी है कि कुछ टिप्स आजमाएं.जिससे फेफड़ों को मजबूत करने और उनको स्वस्थ रखने में सहायता मिलेगी.


विटामिन सी युक्त भोजन व खट्टे फल, नीबू, संतरा, मौसमी आदि का सेवन करें.भोजन में सभी प्रकार की दालों को शामिल करें.

ओमेगा -3 फैटी एसिड मछलियों में एवं मेवों व अलसी में पाया जाता हैअस्थमा के रोगियों को सांस की तकलीफ एवं घरघराहट के लक्षणों से निजात दिलाता है.इसलिए इसे फेफडों के सेहत के लिए सबसे अच्छा फूड माना जाता है.

फेफड़ों में संक्रमण हो तो प्रोटीन युक्त डाइट लें.इससे फेंफड़ों में हुई क्षति जल्दी ठीक होगी

प्रोटीन डाइट में सोयाबीन, अंडा, पनीर, दूध आदि का सेवन करें.

सेब और अनार का सेवन जरुर करें.

सलाद का सेवन जरुर करें

बीन्स-अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार बीन्स का सेवन भी फेफड़ों के लिए बहुत जरूरी है. बीन्स में शरीर के लिए जरूरी हर तरह के न्यूट्रीशन पाए जाते हैं.

पानी-पानी पीना फेफड़ों के लिए बहुत जरूरी होता है. हर दिन 6 से 8 गिलास पानी पीना ही चाहिए. ये फेफड़ों को प्योरीफाई कर उन्हें रोगों से दूर रखता है.

शराब और धूम्रपान वाली चीजें फेफड़ों को हानि पहुंचाने वाली सामग्री है इसलिए इनसे जितना हो सके उतना दूर रहे.
धूम्रपान सीधा ही हमारे फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है.
बासी चीजों का सेवन बिलकुल ना करें.यह फेफडो को नुकसान पहुंचाता है.

Loading image...
1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 10, 2022

कोरोनावायरस का समय चल रहा है जिसकी वजह से लाखों लोगों की मौत हो रही है इसका मुख्य कारण है फेफड़ों को नुकसान पहुंचना कोरोनावायरस की वजह से फेफड़े क्षतिग्रस्त होते जा रहे हैं ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे डाइट के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपने रोजाना शामिल कर सकते हैं।

अखरोट मे ओमेगा 3 और फैटी एसिड होता है इसे आप अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं क्योंकि इसके सेवन से फेफड़े को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हो सकता है। इसके अलावा आप अपने डाइट में फैटी फिश को शामिल कर सकते हैं

क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में फैट पाया जाता है जो फेफड़ों के लिए फायदेमंद होता है।Loading image...

2 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 9, 2022

  • रोजाना सेव का सेवन करने से लंग्स मजबूत होते हैं।
  • फेफड़ों को हेल्दी रखने के लिए अखरोट बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसीलिए रोजाना अखरोट को दूध में फुलाकर खाना चाहिए।
  • फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए बेरीज का सेवन सबसे अच्छा माना जाता है।
  • फेफड़ों की कार्य क्षमता को मजबूत बनाने के लिए लहसुन का सेवन बहुत ही कारागार होता है। Loading image...
1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 11, 2022

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि फेफड़े मजबूत रखने के लिए क्या खाएं मानव जीवन के लिए फेफड़े को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है सोच लेते हैं तो ऑक्सीजन छोड़ते हैं कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ते हैं। फेफड़े को स्वस्थ रखने के लिए धूम्रपान नहीं करना चाहिए धूम्रपान के फेफड़ों को बहुत नुकसान समझता है फेफड़ों को मजबूत रखने के लिए विटामिन डी से युक्त फलों का सेवन करना चाहिए। बड़ों को मजबूत रखने के लिए सांस व्यायाम करें। पत्तेदार सब्जियों का सेवन भी फेफड़ों को मजबूत रखने में मदद करता है। अदरक भी फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए मददगार होता है।

Loading image...

1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on December 13, 2022

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि फेफड़े मजबूत रखने के लिए क्या खाएं मानव जीवन के लिए फेफड़ों को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है।

फैटी फिश : जिस मछली में फैट की मात्रा ज्यादा होती है उनका सेवन फेफड़े के लिए लाभकारी होता है उनमें पर्याप्त मात्रा में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है।

सेव : हेल्दी फेफड़ों के लिए रोजाना सेब का सेवन फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिंस फेफड़े को हेल्दी बनाए रखते हैं एक शोध के मुताबिक फेफड़ों के लिए विटामिन ए,सी बीटा कैरोटीन और खट्टे फल काफी अच्छे माने जाते हैं।

ब्रोकली : एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ब्रोकोली फेफड़ों को स्वास्थ्य बनाए रखने में कारगर है ब्रोकली फेफड़ों के अलावा शरीर के लिए स्टेमिना के लिए भी अच्छी मानी जाती है।Loading image...

2 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 13, 2022

फेफड़ों क़ो मजबूत करने के लिए हरी सब्जियों जैसे कि पत्तागोभी, फूलगोभी, ब्रोकली आदि का सेवन करना चाहिए क्योकि ये फेफड़ों के कैंसर की प्रगति को रोकने और फेफड़ों के कैंसर के विकास के जोखिम को कम करने मे काफ़ी मददगार होती है।


फेफड़ों क़ो मजबूत करने के लिये विटामिन डी युक्त आहार जैसे कि मछली, अंडे की जर्दी,रेड मीट आदि का सेवन करे, इसके अलावा विटामिन से भरपूर कुछ फलो जैसे -संतरा, कीवी, अमरुद, आननस आदि का सेवन करना चाहिए जिससे फेफड़े मजबूत होंगे।

Loading image...

1 Comments