क्रिकेट वर्ल्ड कप के फिनाले की सबसे अच्छी बात क्या थी? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | पोस्ट किया |


क्रिकेट वर्ल्ड कप के फिनाले की सबसे अच्छी बात क्या थी?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कुछ ऐसी घटनाए घाटी है की जो इस खेल के इतिहास में कभी नहीं घाटी। क्रिकेट के महाकुंभ का समापन फिनाले के साथ होना था जिस में मेजबान इंग्लैंड को न्यूजीलैंड से मुकाबला करना था। इस मैच में कुछ भी कहा नहीं जा सकता था क्यूंकि दोनों ही टीम पहली बार फाइनल में भीड़ रही थी और दोनों को पहलीबार विश्वकप विजेता बनना था।

Letsdiskuss सौजन्य: फर्स्ट पोस्ट


पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 241 रन बनाये जिस का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने भी 241 हे रन बनाये जिससे यह मुकाबल टाई हो गया।

विश्वकप में टाई का प्रावधान सुपर ओवर है और इसीलिए दोनों टीमों को एक-एक सुपर ओवर खेलने को बोला गया। इस ओवर में जहाँ इंग्लैंड ने 15 रन बनाये वहीं न्यूजीलैंड ने भी 15 ही रन बनाये। अब दूसरी बार टाई का कोई प्रावधान न होने से एक ऐसा निर्णय लिया गया की जिसने सब को चौंका दिया। जिस टीम ने ज्यादा चौके लगाए हो उसे विजेता घोषित करता निर्णय लिया गया जिस में ज्यादा चौके मारे होने की वजह से इंग्लैंड को विश्वकप विजेता घोषित कर दिया गया। यह एक ऐसा निर्णय था की जिस के बारे में शायद ही किसीने सोचा हो। हालांकि अच्छी बात यह थी की न्यूजीलैंड ने भी इस निर्णय को स्वीकार कर लिया।



0
0

');