राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का रह...

M

| Updated on June 20, 2019 | News-Current-Topics

राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का रहस्य क्या था?

1 Answers
929 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on June 20, 2019

सनातन धर्म में मंदिरो की बड़ी महिमा बनी रही है और कुछ मंदिर तो वास्तव में चमत्कार से कम नहीं है। ऐसा ही एक मंदिर है राजस्थान का मेहंदीपुर बालाजी मंदिर। इस मंदिर में हनुमानजी की बाल स्वरुप प्रतिमा की पूजा होती है। हनुमानजी के साथ यहां पर कप्तान भैरव और प्रेतराज की प्रतिमा भी है। ऐसा माना जाता है की जो भी इंसान भुत-प्रेत से परेशान हो उसे यहां लाने से दुष्टात्मा उस के शरीर को त्याग देती है।

Loading image... सौजन्य: पंजाब केसरी

यहाँ वैसे तो किसी भी प्रकार का भोग या प्रसाद चढ़ाना मना है, लोग उड़द और चावल के लड्डू चढ़ाते है। यहां का प्रसाद या कोई भी खाने पिने की चीज घर पर ले जाना मन है और जो यह बात नहीं मानता उसे नुकसान उठाना पड़ता है।

इस मंदिर में बाल हनुमान की मूर्ति स्वयंभू है और इस प्रतिमा की छाती में बायीं और एक छिद्र है जिस में से जलधारा बहती रहती है जिसे भक्त चरणामृत मानकर स्वीकार करते है। यह मंदिर हालमे राजस्थान के दौसा में है जो की दिल्ली से 300 किलोमीटर दूर है। यहां पर हनुमानजी और भैरव का बुरी शक्तियों पर प्रभाव देखा जा सकता है और जो लोग इस में यकीन नहीं करते वो भी यहाँ का नजारा देखकर यकीन करने पर विवश हो जाते है। वैसे तो मूर्ति हजारो साल पुरानी मानी जाती है मंदिर को पिछली सड़ी में ही बनाया गया है।


0 Comments