Blogger | पोस्ट किया
यह सवाल कई बार लोगो के दिमाग में आता है की कश्मीर अगर पाकिस्तान को दे दिया जाए तो शायद वहां के हालात बहेतर हो और अपने देश में भी शांति हो जाए। पर ऐसा हो नहीं सकता। इस के पीछे काफी वजहें है। सबसे पहली वजह है की पाकिस्तान को कश्मीर देना मतलब अपने पक्ष को गलत मान लेना। इस से कल को पाकिस्तान जूनागढ़ और हैदराबाद पर भी अपना दावा करेगा तो क्या भारत वो भी दे देगा? दूसरी वजह है इस से शांति नहीं होनेवाली क्यूंकि इस पडोशी मुल्कको कोई ना कोई वजह चाहिए की जिस से वो हिन्दुस्तान से लड़ता रहे। वो खुद तो कोई प्रगति नहीं कर पाया और इसीलिए उस से भारत की प्रगट भी नहीं देखि जाती। इसकी तीसरी और सबसे बड़ी वजह है की इस से कश्मीर बर्बाद हो जाएगा।
सौजन्य: इंडिया टीवी
0 टिप्पणी