Science & Technology

कब और किस कीमत के साथ लॉन्च होगा ड्यूल स...

R

| Updated on May 10, 2019 | science-and-technology

कब और किस कीमत के साथ लॉन्च होगा ड्यूल स्लाइडर कैमरे वाला Asus Zenfone 6?

2 Answers
685 views

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on May 10, 2019

- ताइवान स्मार्टफोन कंपनी Asus Zenfone अब 16 मई को ड्यूल स्लाइडर कैमरे वाला Asus Zenfone 6 लॉच करेगा और कंपनी ने बताया की यह तीन वैरिएंट में लांच किया जायेगा |

Loading image... (courtesy-Hindustan Times)


- कुछ अफवाहों के अनुसार आसुस जेनफोन 6 के 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,990 TWD (करीब 44,880 रुपये), 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,990 TWD (करीब 53,862 रुपये) और 12जीबी+512जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 29,990 TWD (करीब 67,333 रुपये) हो सकती है।
- आसुस जेनफोन 6 में भी पिछले साल लॉन्च हुए Asus 5Z के जैसा ही सक्सेसर है |

- कंपनी द्वारा हाल ही में आसुस जेनफोन 6 का एक टीजर जारी किया गया था | जिसको देख कर माना जा सकता है की इसमें नॉच-लेस और बेजल-लेस डिस्प्ले डिजाइन का इस्तेमाल किया हुआ है।

- इसमें क्वालकॉम स्नैपजड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर मौजूद होगा।

0 Comments
M

@mukeshshekhawat3317 | Posted on May 26, 2019

ऑलरेडी लॉंच हो चुका है, जल्द ही भारत में भी लॉंच होगा, भारत में संभावित कीमत 30000 से 35000 रुपये तक हो सकती है, डिवाइस की ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ जाएँ
0 Comments