Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


कब और किस कीमत के साथ लॉन्च होगा ड्यूल स्लाइडर कैमरे वाला Asus Zenfone 6?


0
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


- ताइवान स्मार्टफोन कंपनी Asus Zenfone अब 16 मई को ड्यूल स्लाइडर कैमरे वाला Asus Zenfone 6 लॉच करेगा और कंपनी ने बताया की यह तीन वैरिएंट में लांच किया जायेगा |

Letsdiskuss (courtesy-Hindustan Times)


- कुछ अफवाहों के अनुसार आसुस जेनफोन 6 के 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,990 TWD (करीब 44,880 रुपये), 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,990 TWD (करीब 53,862 रुपये) और 12जीबी+512जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 29,990 TWD (करीब 67,333 रुपये) हो सकती है।
- आसुस जेनफोन 6 में भी पिछले साल लॉन्च हुए Asus 5Z के जैसा ही सक्सेसर है |

- कंपनी द्वारा हाल ही में आसुस जेनफोन 6 का एक टीजर जारी किया गया था | जिसको देख कर माना जा सकता है की इसमें नॉच-लेस और बेजल-लेस डिस्प्ले डिजाइन का इस्तेमाल किया हुआ है।

- इसमें क्वालकॉम स्नैपजड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर मौजूद होगा।


0
0

Tech Blogger | पोस्ट किया


ऑलरेडी लॉंच हो चुका है, जल्द ही भारत में भी लॉंच होगा, भारत में संभावित कीमत 30000 से 35000 रुपये तक हो सकती है, डिवाइस की ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ जाएँ


0
0

');