- ताइवान स्मार्टफोन कंपनी Asus Zenfone अब 16 मई को ड्यूल स्लाइडर कैमरे वाला Asus Zenfone 6 लॉच करेगा और कंपनी ने बताया की यह तीन वैरिएंट में लांच किया जायेगा |
(courtesy-Hindustan Times)
- कुछ अफवाहों के अनुसार आसुस जेनफोन 6 के 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,990 TWD (करीब 44,880 रुपये), 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,990 TWD (करीब 53,862 रुपये) और 12जीबी+512जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 29,990 TWD (करीब 67,333 रुपये) हो सकती है।
- आसुस जेनफोन 6 में भी पिछले साल लॉन्च हुए Asus 5Z के जैसा ही सक्सेसर है |
- कंपनी द्वारा हाल ही में आसुस जेनफोन 6 का एक टीजर जारी किया गया था | जिसको देख कर माना जा सकता है की इसमें नॉच-लेस और बेजल-लेस डिस्प्ले डिजाइन का इस्तेमाल किया हुआ है।
- इसमें क्वालकॉम स्नैपजड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर मौजूद होगा।