नई वॉल्वो XC40 कब और किन विशषताओ के साथ भारत में लॉन्च होगी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


नई वॉल्वो XC40 कब और किन विशषताओ के साथ भारत में लॉन्च होगी ?


2
0




Mechanical engineer | पोस्ट किया


हाल ही के वर्षों में भारतीय कार बाज़ार के एस यू वी सेगमेंट में आई हलचल से देशी और विदेशी कार कम्पनी ने इसी सेगमेंट को टारगेट करना शुरू किया | रीनॉल्ट (रेनो) डस्टर एस यू वी की अपार सफलता के बाद एक के बाद एक कार कंपनी इसी सेगमेंट में आपना उत्पाद लाने लगी | इसी कड़ी में वॉल्वो ने भी इस सेगमेंट में अपनी नई कार लांच करने का फैसला किया है | यह कार है वॉल्वो XC40 है |


140 किलोवाट से लेकर 182 किलोवाट पॉवर वाली इस एस यू वी में आठ गियर वाला आटोमेटिक गियरबॉक्स होगा | इस कार को लेकर लक्ज़री एस यू वी मार्किट में काफी उत्साह और हलचल है | ऐसा भी कहा जा रहा है की इस कार के फीचर शायद वॉल्वो को भारतीय कार बाज़ार में और प्रसिद्द बना दे | यह एस यू वी बी एम डब्लू एक्स 1, और ऑडी क्यू 3 से मुकाबला करेगी |

2 लीटर वाले इंजन से पॉवर प्राप्त करने वाली यह एस यू वी पेट्रोल और डीजल मॉडल में उपलब्ध होगी | इसके मॉडल्स का नाम होगा मोमेंटम, डिजाईन, इनस्क्रिपसन | वॉल्वो इस कार को फुल फोर व्हील ड्राइव मॉडल्स के साथ लांच करेगी | इसकी कीमत 40 लाख रुपए के लगभग हो सकती है और इस प्रीमियम एस यू वी को स्वीडिश कार निर्माता वॉल्वो 4 जुलाई को भारत में लांच करेगी |

Letsdiskuss


1
0

');