मैगी की शुरूवात कब से हुई? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


komal Solanki

Blogger | पोस्ट किया |


मैगी की शुरूवात कब से हुई?


18
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


मैगी की शुरुआत सन 1897 में हुई थी मैगी नूडल्स की शुरुआत सबसे पहले जर्मनी देश में किया गया था. आज मैगी हमारे देश की सबसे स्वादिष्ट और पसंदीदा मानी जाती हैं!इसे हर कोई खाता है चाहे बड़े हो या बच्चे! हमारी वेबसाइट सहयोगी जी बिजनेस के द्वारा बताई गई है खबर है की शुरुआती दौर में , जूलियसमैगी नूडल को सूप बनाकर और प्रोटीन से भरा खाना बेचा था. इसके लिए उनके दोस्त फ्रिडोलिन शूलर ने इस काम को करने मैं उनकी हेल्प की थी.Letsdiskuss


9
0


सन 1897मे सबसे पहले जर्मनी मे न्यूडल्स मैगी बनाया गया था।स्विट्जरलैंड मे रह रहे जुलियस मैगी ने सन 1872मे उन्होंने अपनी कम्पनी का नाम मैगी रखा। उस समय हर लेडीज कम्पनी मे काम करके घर जाती थी तो काफ़ी थक जाती थी तब जाकर मैगी न्यूडल्स का निर्माण मज़बूरी मे हुआ।
लेकिन इतना नहीं पता था कि धीरे -धीरे भारत के हर एक बच्चे, नौजवानों की मैगी पहली पसंद बन जाएगी ऐसा किसी ने सोचा नहीं था।

Letsdiskuss

और पढ़े- मैगी खाने से हमारे शरीर में कौन-कौन से नुकसान होते हैं?


8
0

');