जैसा कि हमने देखा मिर्जापुर एक काफी अच्छी मूवी थी वह जिसमें हमारे किरदार मुन्ना भैया, कालीन भैया और गुड्डू बबलू ने काफी शानदार अभिनय और अपने किरदारों को निभाया। यह फिल्म हमारे सभी बुजुर्गों युवाओं और सभी को काफी पसंद आई। यह जो वेब सीरीज छह-सात घंटे की थी तो इसे बनाने में भी काफी समय लगता है। लोगों की पसंद का तो पता इससे ही लगता है कि लोगों में मिर्जापुर २ के लिए काफी उत्सुकता है वह जानना चाहते हैं कि मिर्जापुर २कब आ रही है? और मिर्जापुर 2 काफी दिल चस्प कहानी को लेकर होगी। लोगों नेेेे उस दिन मेंं गुड्डू भैया का किरदार निभा रहेेे अली फैजल कोोो बहुत पसंद किया। मिर्जापुर की पटकथा करण आयुष्मान ने की।

क्लीन भैया का किरदार निभाा रहे पंकज त्रिपाठी उस फिल्म के सबसे क्रूर किरदारों में से एक हैं। जैसा कि हम सभी को न्यूज़़़़ मिल रही है की मिर्जापुर दो तैयारियां शुरू हो गई है और यह फिल्म् बहुत जल्दद ही सामने होगी। इस वेब सीरीज केेे लिए लोगों मैंं काफी इससे हमें पता चलताा है जब यह वेब सीरीज रिलीज होगी। तो काफी बड़ीी मात्रा मैं लोग इसे देखेंगे और हमेंं आशा कि यह 2020 तक आ जाएगी हम सब इसे देखकर लुफ्त उठाएंगे।