IPL 2019 का क्रेज़ आप तक सबके दिल और दिमाग में बसा हुआ है | ऐसे में IPL सीजन 12 में कुछ खिलाड़ियों का खेल के बीच में ही चले जाना इस टूनामेंट को फीका कर सकता है | जैसा कि विश्वकप आने वाला है , इसके चलते सभी टीमों के मुख्य खिलाड़ी टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर अपने-अपने देश लौट रहे हैं |
वैसे ये बात IPL मैच होने के पहले ही तय हो गई थी कि जब विश्वकप शुरू होगा तो सभी टीम के कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर अपने देश वापस लौट जाएंगे। आइये कुछ ऐसी टीम के बारें में जानते हैं जिसके खिलाड़ी IPL सीजन 12 के मैच को बीच में ही छोड़कर अपने देश वापस जाने वाले हैं |
ख़बरों के अनुसार यह पता चला है कि 8 टीमों के 17 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो IPL से अपनी वापसी कर रहें हैं |सबसे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपने देश वापसी करने वाले हैं , और इन खिलाड़ियों के वापस लौटने से निश्चित सभी टीमों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
Loading image... (Courtesy : prabhasakshi )
ये कुछ खिलाड़ियों की सूचि है जो IPL के मैच को बीच में ही छोड़ कर सम्भवतः जाने वाले हैं :-
चेन्नई - फाफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर
दिल्ली - कागिसो रबाडा
मुंबई - जेसन बेहरेनडॉर्फ, क्विंटन डी कॉक
हैदराबाद - डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, शाकिब अल हसन
पंजाब - डेविड मिलर
कोलकाता - जो डेनली
बैंगलोर - डेल स्टेन, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस
राजस्थान - जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर
Loading image... (Courtesy : exchange4media )