Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sameer Kumar

Software engineer at HCL technologies | पोस्ट किया |


दबंग फिल्म सीरीज कि अगली फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी ?


0
0




B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया


सलमान खान की कोई भी फिल्म हो ऐसा कोई मुश्किल ही होगा जिसको फिल्म पसंद न आए क्योकि सलमान खान ने अपने इतने फेन्स बना रखे है के सलमान की फिल्म रिलीज़ होते है लोग उनकी फिल्म देखने जाते है और उनकी दूसरी फिल्म आने का इन्तजार करते है | ऐसे सलमान के फेन्स के लिए खुशखबरी है | सलमान की दबंग -3 की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है |

सलमान खान ‘दबंग’ सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द ही शुरू करने वाले हैं | ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म इसी साल दिसंबर में आ सकती है | एक बार फिर से चुलबुल पांडे अपनी दबंगई से सबको अपना दीवाना बनाने आ रहे हैं | जानकारी ऐसी आ रही है कि इसकी शूटिंग मई से शुरू हो जाएगी |

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द ही शुरू होने वाली है | इस फिल्म के पिछले दोनों पार्ट को अरबाज खान ने ही डायरेक्ट किया था | लेकिन इस बार अरबाज निर्देशन का जिम्मा नहीं संभाल रहे हैं | उनकी जगह प्रभुदेवा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे | ऐसी जानकारी आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल मई से शुरू हो जाएगी और दिसंबर तक रिलीज कर दी जाएगी |

प्रभुदेवा ने एक बातचीत के दौरान कहा कि वो पिछले ही हफ्ते मुंबई आए थे जिसके बाद सारी प्रक्रिया उन्होंने पूरी कर ली है | सलमान और अरबाज को भला कौन ना कह सकता है | उनके साथ मेरा पुराना दोस्ताना है | ऐसा नहीं है कि ‘वांटेड’ ने उनकी जिंदगी बदल दी | सुपरस्टार्स की जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं | और वैसे भी सलमान तो सलमान हैं, उन्हें हिट-फ्लॉप से कोई फर्क नहीं पड़ता |


Letsdiskuss


6
0

');