Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


रेलवे स्टेशनों पर टिकट की बुकिंग कब से शुरू हो जाएगी ?


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


कोरोना ने पूरी दुनिया के सभी कारोबार को लगभग ठप्प ही कर दिया है.मगर अब धीरे धीरे लोगों की परेशानियों को खत्म करने के लिए कुछ सुविधाओं में छुट दी जा रही है. शुक्रवार से देश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी.अगले दो से तीन दिनों में चरणबद्ध तरीके से काउंटर पर टिकटों की बुकिंग का काम शुरू किया जाएगा.इसके अलावा 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स की भी शुरुआत की जाएगी. रेलवे ने 1 जून से देश में 200 गैर-एसी ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है. गुरुवार को सुबह 10 बजे शुरू हुई बुकिंग हुई के बाद महज ढाई घंटे में ही 4 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो गए थे. शाम को 4 बजे तक 5,51,724 यात्रियों के लिए 237,751 टिकटों की बुकिंग हुई थी.

स्टेशन काउंटर पर बुकिंग के अलावा यात्री डाक घरों, यात्री टिकट सुविधा केंद्र और आईआरसीटीसी के आधिकारिक एजेंट्स से भी टिकट बुकिंग करा सकते हैं. रेलवे की ओर से जून में कुछ और ट्रेनों के संचालन की भी घोषणा की जाएगी.

वापसी आने वाले लोगों के लिए रेलवे ने क्या कहा..

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि शहरों से रिवर्स बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसका यह अर्थ है कि लोग अब काम पर लौटना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि रिवर्स बुकिंग सकारात्मक संदेश है कि लोग अब काम पर वापस लौटना चाहते हैं रेलवे इस काम में उनकी मदद करेगा.

Letsdiskuss


0
0

');