Others

जब आप खुद जॉब करते हों तो ऐसे में बच्चों...

R

| Updated on April 21, 2023 | others

जब आप खुद जॉब करते हों तो ऐसे में बच्चों का सही पालन पोषण कैसे करें ?

4 Answers
508 views
P

@poojamishra3572 | Posted on December 22, 2018

बच्चो का पालन पोषण कभी भी आसान नहीं होता , खासतौर पर उन महिलाओ के लिए जो कामकाजी है और ऑफिस जाती है| काम और बच्चो की ज़िम्मेदारी का एक साथ ताल मेल बैठाना कभी भी आसान नहीं होता है | लेकिन आज हम आपको कुछ आसान और साधारण तरीके बताएँगे जिनसे आप अपने बच्चो का सही पालन पोषण भी कर सकते है और अपना रोज़मर्रा का काम भी |

Loading image...


बच्चो का सही पालन पोषण करने का तरीका -
- ऑफिस का काम कभी भी घर ना लाये |
- जब आप ऑफिस में हो तो घर से कनेक्शन बनाये रखे और समय निकाल कर घर पर समय - समय बात करे |
- कभी भी घर की सारी ज़िम्मेदारी खुद पर ना उठाये हर काम को घर के सभी व्यक्तियों को बराबर बांटे ताकि किसी भी काम में कोई अड़चन ना आये और घर के सभी वर्किंग लोग घर के बच्चो को समय दे पाए |
- हमेशा अपने ऑफिस का चयन सोच समझ कर करे , कभी भी ऐसा ना हो की आपको वक़्त बेवक़्त ऑफिस जाना पड़े और ऑफिस का काम बेवक़्त घर पर करना पड़े |
- घर से बाहर सभी काम करने वाली महिलाओ को अपने सभी काम का schedule बनाना चाहिए, ताकि वह वक़्त पर अपना काम कर पाए और वक़्त पर अपने बच्चो को समय दे पाए |
- अपने बच्चो से हर रोज़ उनकी दिनचर्या पर बात करे और छुट्टियों के दिन अपना कम से कम काम करे , कोशिश करे की आप ज्यादातर समय खाली हो और वह समय अपने बच्चो को दे पाए |
0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 19, 2023

यदि आप जॉब करती है और आपके बच्चा छोटा है तो ऑफिस के साथ-साथ बच्चे का पालन -पोषण करने के लिए आप अपना सारा काम ऑफिस मे ही खत्म करके आये कोई भी काम घर पर आ कर ना करे, घर आकर अपने बच्चे क़ो समय -समय पर खाना पीना खिलाये तथा समय से बच्चे क़ो नहलाकर तैयार करे और समय से सुला दे,इससे बच्चे का पालन - पोषण अच्छे से होगा और आप अपनी जॉब भी अच्छे से कर पाएंगे।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 20, 2023

आप जानना चाहते हैं कि यदि महिला जॉब करती हो और उनका बच्चा छोटा हो तो वह अपने बच्चे का पालन पोषण कैसे कर सकती है इसके लिए मैं आपको कुछ टिप्स बताती हूं।

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि जॉब करने के लिए ऑफिस जाने का एक टाइम निश्चित होता है उसी निश्चित टाइम से पहले आप अपने घर की सभी काम करिए तथा बच्चे को कुछ समय देकर उसे पढ़ाइए खाना-पीना खिलाइए नहला दीजिए, तथा उसे होमवर्क करने के लिए दीजिए और कहिए कि शाम को आकर मैं चेक करूंगी। तथा ऑफिस से आने के बाद आप अपने बच्चे के साथ कुछ समय बताएं उनके साथ खेलें तो आपका बच्चा खुश रहेगा तथा उसका पालन पोषण भी सही ढंग से हो सकेगा।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on April 21, 2023

दोस्तों जब आप खुद जॉब करते हो तो ऐसे में बच्चों का सही पालन पोषण कैसे करें। तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे जॉब में भी बच्चे का सही पालन पोषण कैसे कर सकते हैं। बच्चों का सही पालन पोषण करना केवल उन्हें खाना खिलाना या स्कूल भेजना नहीं होता बल्कि बच्चों की सही तरह से परवरिश करना भी होता है। बच्चों के पालन पोषण में जरूरी है कि बच्चों को अनुशासित रखा जाए। घर में कुछ ऐसे नियम को बनाया जाए जैसे कि बिना होमवर्क किए आप टीवी नहीं देख सकते हैं। ऐसा करने से बच्चा अनुशासित रहता है।

Loading image...

0 Comments
जब आप खुद जॉब करते हों तो ऐसे में बच्चों का सही पालन पोषण कैसे करें ? - letsdiskuss