| पोस्ट किया | शिक्षा
| पोस्ट किया
रामायण में रावण के वध के बाद सुपनखा कहां चली गई इसकी जानकारी आगे नहीं दी गई है.
कुछ मान्यताओं के अनुसार सूपर्णनखा रावध के वध से पहले ही पंचवटी रहने के लिए चली गई वहीं उसने विवाह कर लिया और दुर्भाग्य से रावण से युद्ध में उसका पति मारा गया इस कारण से सूपर्णनखा रावण से नफरत करने लगी। अंत में सूपर्णनखा दक्षिण के जंगलों में ही समाप्त हो गई है।
0 टिप्पणी