Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | पोस्ट किया |


गर्मियों की छुट्टियों में कहाँ घूमने जाए?


4
0




Content writer | पोस्ट किया


गर्मियों की छुट्टियां पड़ते ही सब घरवाले सोचे में जुट जाते है की इस गर्मी के मौसम में कहाँ घूमने जाय जा सकता है | अगर आप भारत में रहते हो तो आप इस मामले में बहुत लकी हो क्योंकि भारत एक ऐसी जगह है जहाँ आपको आसानी से पहाड़, झरने नदी और झील देखने को मिल जाती है | ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों में कहाँ जाये यह सोचना ज्यादा मुश्किल नहीं है |


Letsdiskuss

(courtesy-Cheapism Blog)
अगर आपने भी इन गर्मियों की छुट्टियों में ब्रेक लेने का सोच लिया है तो इन जगहों के बारें में एक बार जरूर सोचें -

(courtesy-Hotel Vintage manali)


- मनाली -
मनाली ठंडी जगह है और यह बहुत ही हरा-भरा और पहाड़ों से घिरा हुआ इलाका है, यहां की साफ हवा और सुन्दर नज़ारे आपकी सारी थकान को चुटकियों में दूर कर देते है | यहां पर आप पैराग्लाइडिंग, बाइकिंग, राफ्टिंग का आनंद उठा सकते हैं | अगर आप यहां एक भी बार नहीं गए हैं तो यहां का एक चक्कर लगाना बनता है |

(courtesy-coverwo)


- हार्सिली हिल्स, आंध्र प्रदेश -
अगर कोई आपसे पूछे क्या आपने जन्नत देखी है कभी तो आप कहेंगे नहीं लेकिन आपको यह बात नहीं पता की ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है | अगर आपको हिल्स का नज़ारा देखना है तो आप यहां ज़रूर जाएं | अगर आप अपनी भागदौड़ वाली जिन्दगी से तंग आ चुके हैं तो यहां आकर आपको सुकून मिलेगा और आप यहाँ की प्रकर्ति का लुफ्त उठा सकते है | यहां आपको जगह-जगह मोंगे, गुलमोहर, नीली गुलमोहर और यूकेलिप्टस के पेड़ देखने को आसानी से मिल जायेंगे | अगर आप प्रकृति प्रेमी है और प्रकर्ति के साथ समय बिताना पसंद करते हैं तो आपके लिए ये जगह सबसे अच्छी रहेगी | यहां आप जॉरविंग, रेप्लिंग, ट्रैकिंग का भी आनंद उठा सकते है |

(courtesy-Condé Nast Traveller India)


- लद्दाख -
लद्दाख जैसी जगह youngsters को बहुत भाति है ख़ास कर के बाइक प्रेमियों की सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह है लद्दाख | अगर आप अब तक लद्दाख नहीं गए तो इस गर्मी जरूर जाये | यहां पर आप तरह-तरह की चट्टानों का लुत्फ उठा सकते हैं और आपको अलग-अलग तरह की झीलें और नुब्रा घाटी जो यहाँ यहां की शान है देखने को मिलेगी |





2
0

Quotes | पोस्ट किया


सबसे बढ़िया उत्तराखंड जहाँ आपको घूमने की बहुत सारी जगह मिलेंगी और आप परिवार के साथ भी जाओगे तो कोई परेशानी नही है ।जैसे आप देहरादून , मुसरी , नैनीताल और भी बहुत सब है । 1 रात का खर्चा लगभग 1200 rs (Include room and food) से ज्यादा नही आएगा 2 लोगो का । यहाँ आप आसानी से पहुँच सकते है यह लगभग पूरे देश से ट्रेन मार्ग से जुड़ा हुआ है । और दिल्ली से बस के द्वारा आप 6 -7 घण्टे में पहुँच जायेगे ।


2
0

| पोस्ट किया


अक्सर गर्मी का मौसम आते ही लोग कहीं बाहर घूमने जाने के बारे में सोचने लगते हैं और कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें गर्मी की छुट्टी में घूमने कहां जाना चाहिए तो कोई बात नहीं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप गर्मियों की छुट्टी में घूमने के लिए कहां जा सकते हैं।

आप गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए उत्तराखंड जा सकते हैं क्योंकि यहां का नजारा बहुत ही अनोखा होता है आपको यहां पर हरे भरे पेड़ तथा पहाड़ियां देखने को मिलेंगी।

इसके अलावा आप गर्मियों की छुट्टी में जम्मू कश्मीर, शिमला, मनाली, पचमढ़ी जैसे शहर घूमने के लिए जा सकते हैं।Letsdiskuss


1
0

Occupation | पोस्ट किया


शिमला :-
गर्मियों की छुट्टियों मे घूमने के लिए शिमला और मनाली सबसे प्रसिद्ध स्थान है। शिमला से मनाली करीब 275 किलोमीटर दूरी पर स्थिति है । मनाली चारो ओर पहाड़ी से घिरा हुआ है यहाँ का दृश्य देखने मे बहुत ही खूबसूरत लगता है।Letsdiskuss

पचमढ़ी :-
गर्मियों की छुट्टियों मे घूमने के लिए पचमढी बहुत ही खूबसूरत जगह है, पचमढी मे ऊंचे- ऊंचे पहाड़, झील, झरने, गुफाएं, जंगल आदि जगहों पर घूम सकते है, यहां का दृश्य बहुत ही मनमोहक है।


1
0

');