Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Delhi Press | पोस्ट किया |


छोटे परदे पर किस अभिनेता की पॉपुलैरिटी सबसे ज्यादा है ?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


जब भी छोटे परदे पर किसी की पॉपुलैरिटी की बात होती है तो कुछ चेहरे ज़हन में जरूर आतें है | इसलिए आज हम आपको छोटे परदे के सबसे हैंडसम हंक और स्मार्ट अभिनेताओं के बारें में बात करेंगे | वैसे तो छोटे परदे पर कई रियलिटी शो आते है जैसे इंडियन आइडल डांस इंडिया डांस और झलक दिख ला जा | लेकिन इन सभी रियलिटी शोज़ की एक कॉमन बात यह है की सबमें प्रतिभागियों के टैलेंट से ज्यादा केबल उनके और उनके चाहने वालों के जीवन से जुडी सिर्फ इमोशनल कहानियां सुनाई जाती है |


आइए आपको बतातें है छोटे परदे पर कौन से अभिनेता सबसे पॉपुलर है -
- करन पटेल -

Letsdiskuss (कर्टसी - https://www.amarujala.com/)

यह है मोहब्बतें के मुख्य किरदार उर्फ रमन भल्ला का नाम इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है | क्योंकि जब भी छोटे परदे के पॉपुलर सुपरस्टार्स का नाम आता है लोग इन्हें जरूर याद करते है |

- मोहसिन खान -

(कर्टसी - https://www.jagran.com/)

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में मुख्य किरदार निभाने वाले कार्तिक तो हर दिल की धड़कन है |
- कपिल शर्मा -

(कर्टसी -https://www.hindirush.com/)

भले ही कपिल हस्ते हसाते हो लेकिन कॉमेडी के किंग कहें जाने वाले कपिल शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है |
- अरिजीत तनेजा -

(कर्टसी - https://www.indiatoday.in/)

दिल्ली के हैंडसम हंक अरिजीत तनेजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है |



0
0

');