टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ने बहुत कमालदिखाया था | जैसे ही बागी का क्रेज़ लोगों के दिलों से उतरा और फिर बागी 2 फिल्म आ गई और वापस से टाइगर श्रॉफ का जलवा इस फिल्म में देखने को मिला और वो भी बागी से ज्यादा बेहतर जलवा टाइगर श्रॉफ ने बागी 2 में दिखाया |
(Courtesy : elfaworld.com )
बागी फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर थी, जिसके एक डांस ने इस फिल्म में मानो जान डाल दी हो | उसके बाद बागी 2 में दिशा पटानी ने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया | अब सुनने में आया है कि बागी फिल्म का तीसरा पार्ट बागी 3 आने वाली है | सभी ये जानना चाहते हैं कि इस फिल्म में अब टाइगर अपना कौन सा जलवा दिखने वाले हैं और साथ उनके साथ इस फिल्म में अभिनेत्री के रूप में कौन है |
ख़बरों के अनुसार 'बागी 2' की बेहतरीन सफलता के बाद अब निर्माता साजिद नाडियाडवाला बागी 3 लेकर आ रहे हैं | इतना ही नहीं खबर के अनुसार इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी फाइनल हो गई है | फिल्म के पहले पोस्टर के साथ ही इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी आई | यह फिल्म को 6 मार्च 2020 को रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही है | इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर अभिनेत्री के रूप में है यह आशंका जताई जा रही है |
(Courtesy : Bollyworm )