ऐसा कौन सा जीव है, जिसके कान नहीं होते है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Setu Kushwaha

Occupation | पोस्ट किया |


ऐसा कौन सा जीव है, जिसके कान नहीं होते है?


14
0




| पोस्ट किया


सांप ऐसा जीव है जिसके कान नहीं होते वह त्वचा से कप्पन को अहसास करता है l सांप के बाहरी कान नहीं होतेऔर न ही मध्यकान होते हैं l बस एक छोटी सी हड्डी होतीहै जो उनके जबड़े की हड्डी को भीतरीकान की नली से जोड़ती हैl सांपध्वनि को, अपनी त्वचा से ग्रहण करता है औरवहजबड़े की हड्डी सेहोती हुई भीतरी नली तक पहुंचती हैl इस तरह वह सुन पाता है l

Letsdiskuss


7
0

Occupation | पोस्ट किया


कौन सा जीव होता है जिसके कान नहीं होते है, यह बता पाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि बहुत कम लोगो को पता होता है कि एक ऐसा जीव भी इस दुनिया पाया जाता है, जिसके कान नहीं होते है। आईये हम आज यहाँ पर बताएंगे कि सांप एक ऐसा जीव होता है, जिसके कान नहीं होते है, सांप के कान ना होने के वजह से वह सुन नहीं सकता है।
क्योंकि,सांप अपनी त्वचा से कपन का अहसास महसूस करते है।Letsdiskuss


7
0

');