सांप ऐसा जीव है जिसके कान नहीं होते वह त्वचा से कप्पन को अहसास करता है l सांप के बाहरी कान नहीं होतेऔर न ही मध्यकान होते हैं l बस एक छोटी सी हड्डी होतीहै जो उनके जबड़े की हड्डी को भीतरीकान की नली से जोड़ती हैl सांपध्वनि को, अपनी त्वचा से ग्रहण करता है औरवहजबड़े की हड्डी सेहोती हुई भीतरी नली तक पहुंचती हैl इस तरह वह सुन पाता है l
Loading image...