Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया |
Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया
बॉलीवुड में कौन किसके साथ रिलेशनशिप में है यह बता पाना बहुत मुश्किल है, कब कौन किसके साथ लिव इन में आ गया और कब किस कपल का तलाक हो रहा है | बॉलीवुड में यह अब तो चलता रहता है इसलिए आज मैं आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारें में बताउंगी जिनका दिल सीधा शादीशुदा लोगों पर आ गया जिसमें से कईओं ने शादी कर ली और कुछ अभिनेत्री अकेली रह गयी |
0 टिप्पणी
Profession and blogger by hobby | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
Media specialist | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
रवीना टंडन ने अनिल थडानी से शादी की है और इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। वही रवीना के प्यार में अनिल इतने पागल हो गये थे कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक ले लिया था। और फिर अनिल ने रवीना टंडन से शादी कर ली और दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
शबाना आजमी तथा जावेद अख्तर की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। शबाना और जावेद एक दूसरे के प्यार मे इस कद्र खो गये कि जावेद शादीशुदा होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया और शबाना से शादी कर ली।
0 टिप्पणी
Media specialist | पोस्ट किया
वैसे तो पूरे बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं है जिनका दिल शादीशुदा लोगों पर आया था, लेकिन आज मैं आपको रानी मुखर्जी के बारें में बताने जा रहा हूँ क्योंकि इस लिस्ट में उनका नाम भी आता है | रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से शादी की है। आदित्य पहले से शादीशुदा थे लेकिन रानी से मिलने के बाद उन्होंने रानी से शादी कर ली |
courtesy-indiatvnews.com
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
कहते हैं ना कि प्यार में कुछ नहीं दिखाई देता चलिए आज हम आपसे यहां पर बात करते हैं कि बॉलीवुड की ऐसी कौन सी एक्ट्रेस है जिनका दिल शादीशुदा पुरुषों पर आया है। हम बात करते हैं धर्मेश जी की जो बॉलीवुड के सबसे जाने-माने एक्ट्रेस में से एक हैं इनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है इन दोनों ने 4 बच्चों को जन्म दिया लेकिन इसके बाद धर्मेश जी ने दूसरी शादी की हेमा मालिनी के साथ है क्योंकि फिल्म में काम करते वक्त है धर्मेश जी को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था।
0 टिप्पणी