बॉलीवुड की चकाचौंध ने ना जाने किस-किस का नाम बनाया है और किस-किस का नाम मिटा दिया है |
ऐसी ही एक अभिनेत्री है है लैला जिन्हे भूलना कभी भी आसान नहीं है और उस दर्दनाक हादसे को तो बिलकुल नहीं जो उनके और उनके
परिवार के साथ हुआ |
साल 2008 में आयी फिल्म " wafaa - a deadly love स्टोरी" से नाम कमाने वाली अभिनेत्री लैला ने जब अपने से दोगुने उम्र की के
अभिनेता के साथ काम किया तो इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड जगत की नामी अभिनेत्रियों में से एक बना दिया | मानो लैला का बॉलीवुड करियर शुरू ही हुआ था और अभी उन्होंने अपने कदम जमाने शुरू ही किये थे |
लैला और उसके परिवार को मार कर उन्ही के फार्म हाउस में दफ़न कर दिया था और इस बात की खबर करीब डेढ़ साल बाद लगी | सबको
यही लगता था की लैला और उसका परिवार अचानक कही गायब हो गया है |
लैला और उसके परिवार का क़त्ल किसी और ने नहीं बल्कि लैला की माँ के तीसरे पति ने किया था , शादी के दो सालो बाद लैला की माँ
सेलाइन के सामने इस बात का खुलासा हुआ की उसका पति परवेज़ उससे नहीं बल्कि उनकी दौलत से प्यार करता है |
जबकि हत्या के 17 महीनो तक किसी को कानो कान खबर भी नहीं थी की लैला और उसका परिवार अचानक कहा गायब हो गया था वो तो
अचानक साल 2012 में परवेज़ किसी धोकाधड़ी के मामले में पुलिस के हाथ लगा तब उसने अपने इस जुल्म को कबूला |

(Courtesy : Firstpost )