कौन से बॉलीवुड स्टार्स की बेटियां तलाक क...

S

| Updated on May 12, 2019 | Entertainment

कौन से बॉलीवुड स्टार्स की बेटियां तलाक के बाद अपनी ज़िंदगी आज़ादी से जी रही हैं ?

2 Answers
625 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on May 11, 2019

बॉलीवुड में रिश्ते बनते कम है और बिगड़ते ज्यादा है | बॉलीवुड में कई ऐसे लोग हैं जो शादी इतनी धूम-धाम से करते हैं और शादी के कुछ समय बाद ही तलाक ले लेते हैं | बहुत कम ऐसे रिश्ते हैं बॉलीवुड में जो लोग हमेशा निभाते हैं | आपके सवाल के अनुसार आप ऐसे सितारों के बेटियों के बारें में जानना चाहते हैं जो तलाक के बाद अपनी ज़िंदगी आज़ादी से गुज़ार रही हैं |


पूजा बेदी :-

बॉलीवुड के विलन कबीर वेदी की बेटी पूजा वेदी जिसने फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से शादी की थी, लेकिन साल 2003 में दोनों का तलाक हो गया | फिर पूजा ने दोबारा शादी करना सही नहीं समझा और वो आज भी अकेली है |

करिश्मा कपूर :-

जैसा कि करिश्मा कपूर का फिल्मी करियर बहुत ही बेहतर रहा है इसके बाद साल 2003 में उन्होंने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी, इस शादी से उनके 2 बच्चे भी है पर ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई और साल 2016 में दोनों ने तलाक ले लिए | संजय कपूर ने साल 2017 में फिर से शादी की पर करिश्मा अपने बच्चों के साथ रहती हैं |

पूजा भट्ट:-

फिल्म 'पाप' के निर्देशन के समय उनकी मुलाकात मनीष माखीजा से हुई और दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और साल 2003 में शादी कर ली उसके बाद दोनों ने 11 साल बाद साल 2014 में तलाक ले लिए और पूजा भट्ट अकेली रहती है |

Loading image... (courtesy-Amar Ujala)

0 Comments

@shyamakashyapa1923 | Posted on May 12, 2019

बॉलीवुड में रिश्ते बनते कम है और बिगड़ते ज्यादा है | बॉलीवुड में कई ऐसे लोग हैं जो शादी इतनी धूम-धाम से करते हैं और शादी के कुछ समय बाद ही तलाक ले लेते हैं | बहुत कम ऐसे रिश्ते हैं बॉलीवुड में जो लोग हमेशा निभाते हैं | आपके सवाल के अनुसार आप ऐसे सितारों के बेटियों के बारें में जानना चाहते हैं जो तलाक के बाद अपनी ज़िंदगी आज़ादी से गुज़ार रही हैं |


पूजा बेदी :-

बॉलीवुड के विलन कबीर वेदी की बेटी पूजा वेदी जिसने फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से शादी की थी, लेकिन साल 2003 में दोनों का तलाक हो गया | फिर पूजा ने दोबारा शादी करना सही नहीं समझा और वो आज भी अकेली है |

करिश्मा कपूर :-

जैसा कि करिश्मा कपूर का फिल्मी करियर बहुत ही बेहतर रहा है इसके बाद साल 2003 में उन्होंने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी, इस शादी से उनके 2 बच्चे भी है पर ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई और साल 2016 में दोनों ने तलाक ले लिए | संजय कपूर ने साल 2017 में फिर से शादी की पर करिश्मा अपने बच्चों के साथ रहती हैं |

पूजा भट्ट:-

फिल्म 'पाप' के निर्देशन के समय उनकी मुलाकात मनीष माखीजा से हुई और दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और साल 2003 में शादी कर ली उसके बाद दोनों ने 11 साल बाद साल 2014 में तलाक ले लिए और पूजा भट्ट अकेली रहती है |

Loading image... (courtesy-Amar Ujala)


0 Comments
कौन से बॉलीवुड स्टार्स की बेटियां तलाक के बाद अपनी ज़िंदगी आज़ादी से जी रही हैं ?