दोस्तों अपने ऐसे बहुत से प्राणी और जानवर के बारे में सुना होगा लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे प्राणी के बारे में बताएंगे जो आंखें बंद करके भी देख सकता है वह ऊंट है जो आंखें बंद करके भी देख सकता है ऊंट को रेगिस्तान का जहाज भी कहा जाता है क्योंकि रेगिस्तान में गाड़ी वहां नहीं चलते हैं इसीलिए लोग अपने समाज को ढोने के लिए ऊंट का प्रयोग करते हैं क्योंकि ऊंट का पर गद्देदार होता है जिसके कारण वह रेत में धस्ता नहीं है। ऊंट की और भी खास बात होती है की ऊंट 10 से 15 दिनों तक बिना पानी के रह सकता है
क्योंकि ऊंट के पीठ में एक कुबड़ निकला हुआ होता है जिसमें ऊंट पानी को स्टोर करके रखता है। ऊंट की आंखों की पलके घनी होती हैं क्योंकि रेगिस्तान में धूल ज्यादा उड़ती है पलके ही ऊंट की आंखों को धूल से बचाती हैं ऊंट एक बार में केवल एक ही बच्चे को जन्म दे सकता है और जन्म लेने वाले बच्चे का वजन 40 किलो के लगभग होता है।
Loading image...