क्रिकेट से जुड़ें ऐतिहासिक जीत किस किस टीम के नाम है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


अमन कुमार

Working (West Delhi Cricket academy) | पोस्ट किया | खेल


क्रिकेट से जुड़ें ऐतिहासिक जीत किस किस टीम के नाम है ?


2
0




(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया


क्रिकेट का नाम आते ही सबसे पहले ऐतिहासिक जीतों की याद आ जाती है | ऐसे में हर व्यक्ति एक बार यह जरूर सोचता है के अब तक के हुए विश्वकप में किन किन तीमोंने अपना सहयोग दिया और कैसे इन्होनें अपने नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज़ करवाई | आइए आपको बतातें है विश्व कप में किन टीमों के नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज़ कराई |

- पहली बार क्रिकेट विश्व कप 1975 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। पहले तीन विश्व कप मैच इंग्लैंड में हुए थे लेकिन 1987 टूर्नामेंट के बाद से विश्व कप हर चार साल में दूसरे देश में आयोजित किया जाने लगा।

- ऑस्ट्रेलिया

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टीम ऑस्ट्रेलिया का। साल 2015 वर्ल्ड कप में पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की भिड़ंत हुई थी।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 418 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 142 रनों पर ढेर हो गई थी। तबसे ऑस्ट्रेलिया का नाम अव्वल दर्ज़े की टीम में शामिल किया गया |


Letsdiskuss


- साउथ अफ्रीका

इस लिस्ट में दूसरे नाम है साउथ अफ्रीका। जिसने आईसीसी विश्व कप 2015 का मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया, जिसमे साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हरा दिया। यह मैच एक दिवसीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी हार थी और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत। इस मैच में 409 रनों का लक्ष्य रखा था। कैरेबियाई टीम इस लक्ष्य के दबाव को झेल नहीं सकी और 33.1 ओवरों में 151 रन बनाकर आउट हो गई।




- इंडिया

इस लिस्ट में तीसरी जगह भारत ने अपने नाम कायम किया हुआ है। साल 2007 वर्ल्ड कप के दौरान भारत ने बरमूडा के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 414 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरमूडा की टीम 156 रनों पर ढेर हो गयी और भारत ने मुकाबलें को 257 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया और रिकॉर्ड बनाया। तबसे इंडियन क्रिकेट टीम का रुतबा और बढ़ गया |






0
0

');