बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी सेहत को लेकर किये खुलासे से सब को चौंका दिया है। भारत सरकार के हिपेटाइटिस बी की और जागृति के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में महानायक ने कहा की वो हिपेटाइटिस बी के शिकार है और इसके चलते उनके लिवर का 75 फीसदी हिस्सा खराब हो चुका है।
Loading image... सौजन्य: पत्रिका
उन्होंने आगे बताया की जब उन्हें कुली फिल्म की शूटिंग के वक्त एक्सीडेंट हुआ था तब जो खून चढ़ाया गया था उसमे हिपेटाइटिस बी के वायरस थे जिससे उन्हें यह बिमारी लागू हो गई।
महानायक ने यह भी बताया की लिवर एक ऐसा अंग है की वो अगर 12 फीसदी भी काम करे तो भी इंसान ज़िंदा रह सकता है। हालांकि उन्होंने इस घटना को बड़ा दुखद बताया और कहा की कोई भी इंसान ऐसी बिमारी का शिकार नहीं होना चाहिए। महानायक हिपेटाइटिस बी के रसिकरण कार्यक्रम इंद्रधनुष में शामिल हुए थे जहाँ उन्होंने अपनी सेहत को लेकर यह राज़ खोला जिसे काफी लोगो और ख़ास करके उनके फैंस को चौंका दिया है। हालांकि इस खुलासे के बाद उन्होंने यह भी बताया की उनकी सेहत अभी काफी अच्छी है और इस के लिए वो भारत के डॉक्टरों के शुक्रगुजार है।