Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

| पोस्ट किया |


कलर्स टीवी का सबसे अच्छा शो आपको कौन सा लगता है और क्यों?


2
0




Student | पोस्ट किया


टीवी एंटरटेनिंग चैनल कलर्स टीवी के लगभग सभी शो हमारे देश की आम जनता को काफी इंटरनेट करते है। पारिवारिक शो होने की वजह से आम जनता इन्हे देखना काफ़ी पसंद करती है। हमारे देश की अधिकांश औरते व लड़कियों इन शो को देखना पसंद करती है साथ ही देश के युवा वर्ग भी कलर्स टीवी के शो देखती है। मुझे कलर्स टीवी शो का खतरों के खिलाड़ी शो काफ़ी अच्छा लगता है। क्योंकि यह एंटरटेनिंग होने के समय ही एक्शन से भरा हुआ शो है।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


आज आपने पूछा है कि आपको कलर्स टीवी का कौन सा शो सबसे अच्छा लगता है और क्यों तो चलिए मैं आपको बताती हूं कि मुझे कलर्स टीवी का कौन सा शो सबसे अच्छा लगता है और क्यों? दोस्तों मुझे कलर्स टीवी का शो ससुराल सिमर का सीजन 2 बहुत ही अच्छा लगता है क्योंकि इस सीरियल में सिमर अपने परिवार वालों से बहुत प्यार करती है और अपने परिवार को जोड़कर रखने के लिए दिन रात मेहनत में लगी रहती है। इसके अलावा मुझे कलर्स टीवी का खतरों का खिलाड़ी शो बहुत अच्छा लगता है।

Letsdiskuss


0
0

');