किन फ़िल्मों ने आपको रुला दिया? बताइए क्यों? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Blogger | पोस्ट किया |


किन फ़िल्मों ने आपको रुला दिया? बताइए क्यों?


4
0




| पोस्ट किया


वैसे तो बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फिल्म बनी है जो आपको देखने के बाद इमोशनल कर देती है लेकिन मैं आपको यहां पर कुछ गिनी चुनी फिल्मों के बारे में बताऊंगी जिन को देखने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे।

मेरी सबसे लोकप्रिय फिल्म है शोले फिल्म शोले फिल्म का वह सीन जिसमें गब्बर सिंह ठाकुर कि पूरे परिवार को एक साथ मौत के घाट पर उतार दिया जाता है और आखिरी में गब्बर सिंह ठाकुर का केवल पोता बचता है और आखिरी का जया का चिता वाला दृश्य आज भी इस दृश्य को देखने के बाद आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं लेते हैं।Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन सी हिंदी फिल्में हैं जिसको देख कर व्यक्ति रो देता है। हमारे हिंदी जगह में ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जिनके इमोशनल बहुत ही अच्छे होते हैं जिनको देखकर व्यक्ति खुद को रोक नहीं पाता है और उनकी आंखें भर आती हैं जैसे एक हिंदी मूवी का गाना है- चाहा है तुझको चाहूंगी हरदम मरके भी दिल से यह प्यार ना होगा कम, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो आदि। इसके अलावा भी ऐसी बहुत सारी फिल्म है जिसको देखकर आप हो सकते हैं।Letsdiskuss


2
0

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


वैसे तो बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्में ऐसी है जिनमें इमोशन बहुत ज्यादा होता है ऐसे में यह बता पाना कि किन फिल्मों ने आपको रुला दिया |

Letsdiskusscourtesy-newsnation

ऐसे में आज हम उन फिल्मों के बारें में बताएँगे जिन्होनें सच में मुझे रुला दिया था |



- कुछ कुछ होता है -


- पद्मावत -


- रंग दें बसंती -



- ब्लैक -



- मोम -




- बेगम जान -


2
0

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


- कल हो ना हो -






2
0

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


- वीर ज़ारा -






2
0

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


- बर्फी -





2
0

Blogger | पोस्ट किया


टाइटैनिक मेरी सबसे पसंदीदा फ़िल्म है और मैं इसे सन् 2013 से अब तक 150 से अधिक बार देख चुका हूँ, इस फ़िल्म का एक-एक संवाद मुझे याद है! जैक और रोज़ की यह अद्भुत हृदयविदारक प्रेमगाथा दिल को रोमांच और भावनाओं से भर देती है। उनका निश्छल प्रेम, जहाज़ का एक-एक पल यादगार है…कुछ पलों ने मुझे आख़िरकार रुला ही दिया…


2
0

');