head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया |
(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया
ये है विश्व के विश्व के बहतरीन फ्लोटिंग रेस्टोरेंट जिनमे खाने और घूमने का शौक रखने वाले लोग जरूर जाना चाहेंगे।
१.वेळी लेक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट:- यह केरल का वेली लेक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट विश्व में सबसे प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में से एक है.ये रेस्टोरेंट तिरुअंनतपुरम से करीब ७ से ८ किमी की दूरी पर पानी में तैरता हुआ ये रेस्टोरेंट केरल की झील पर बसे हुए गांव के बीच में स्थित है। इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सबसे बड़ी खासियत है कि इस रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले खाने में केरल में बने मसालो को ही उपयोग होता है।
२.जंबो किंगडम रेस्टोरेंट:-यह रेस्टोरेंट विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है और ये रेस्टोरेंट हांगकांग में स्थित है और इस रेस्टोरेंट की खसियत यह है की इस में एक साथ २३०० के करीब लोग खाना खा सकते हैं पानी में तैरनेवाला ये रेस्टोरेंट हांगकांग की शान है।
३.सी पैलेस एम्स्टर्डम:- ये रेस्टोरेंट यूरोप का सबसे पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है और ये नेदरलैंड सी पैलेस पैर स्थित है।
४. बीबीक्यू डोनट रेस्टोरेंट:- ये बीबीक्यू डोनट रेस्टोरेन्ट जर्मनी में स्थित है और इस रेस्टोरेंट का नाम को दो फूड आइटम को मिला के बना है।
५.कैट बा बे रेस्टोरेंट, ये फ्लोटिंग रेस्टोरेंट कैट बा बे सी फूड वियतनाम में स्थित है इस रेस्टोरेंट की खासियत है की इसे घर की तरह बना रखा है।
0 टिप्पणी