यह प्रथ्वी चमत्कारी वन्सपतियो से भरी हुई है। इनमे ना जाने कितने ही चमत्कारी जड़ी बूटीयो है। जिससे ना जाने कितने ही इलाज हो जाता है। हमने सुना है और देखा भी है जब कोई फल पेड़ पर पक जाता है तो वह गिर जाता है फट जाता है लेकिन कभी ऐसा सुना है या देखा है के पेड़ से फल गिर के फट गया हो और उसमे बम की तराह आवाज आती हो।हाँ, एक ऐसा फल है जो अमेजन के जंगलो मे पाया जाता है जिसका नाम पासमवुड है। यह कद्दू जैसा दिखाई देता है। Loading image...
ऐसा कौन सा फल है जो जमीन पर गिरते ही बम की तरह ब्लास्ट होता है?
हमारे पृथ्वी पर ऐसे कई चमत्कारी वनस्पति फल पाए जाते हैं जिनके द्वारा जड़ी बूटियां बनाई जाती है और पता नहीं कौन-कौन से इलाज किए जा सकते हैं हमने ऐसे कई फल देखे हैं जो पेड़ पर ही पक जाते हैं और धरती पर गिर कर फट जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक ऐसा फल है जो धरती पर गिरता है तो बम की तरह फटता है जी हां एक ऐसा फल है जिसका नाम है पासम वुड यह वही फल है जो धरती पर गिरता है तो फट जाता है यह अमेजन के जंगल में पाया जाता है।Loading image...
* पासमवुड एक ऐसा फल है जो जमीन पर गिरते ही बम की तरह ब्लास्ट होता है ! यह एक कद्दू की तरह दिखाई देता है ! यह फल अमेजन के जंगलों पर पाया जाता है जो हरे रंग का होता है ! ऐसे बहुत सारे फल होते हैं ! जो जमीन पर गिरते हैं और फट जाते हैं ! लेकिन पासमवुड जमीन पर गिरते ही बम की तरह ब्लास्ट होता है !Loading image...