Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |
सीक्रेट सुपर स्टार फिल्म जिसने आज कल चाइना बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है |मानो इस फिल्म का तूफ़ान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है | चाइना मे इस फिल्म कि काफी सराहना कि जा रही है | और यह फिल्म काफी लोकप्रियता हासिल कर रही है | इसकी कहानी चीन में काफी पसंद की जा रही है |
भारत में पिछले साल 19 अक्टूबर को रिलीज हुई अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म एक लड़की की सिंगिंग सुपरस्टार बनने की कहानी है | फिल्म में जयारा वसीम ने लीड जबकि आमिर खान ने सपोर्टिंग किरदार निभाया है | फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रु | बताया जाता है, फिल्म ने भारत में लगभग 62 करोड़ रु. का कारोबार किया था, जबकि इसका ओवरसीज कलेक्शन 40 करोड़ रु. रहा था |
सीक्रेट सुपरस्टार' 19 जनवरी को चीन में रिलीज हुई थी | फिल्म ने चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है | 28 दिन में फिल्म ने 11.76 करोड़ डॉलर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है | 'सीक्रेट सुपरस्टार' अब भी चीनी थिएटर्स पर तेजी से कमाई कर रही है| आमिर खान ने दिखा दिया है कि वे बॉक्स ऑफिस के बादशाह हैं | उनकी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में ऐसा तहलका मचाया हुआ है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है | आमिर खान और जायरा वसीम की इस फिल्म को चीन में रिलीज हुए चार हफ्ते गुजर चुके हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कमाल-धमाल जारी है. 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने 28 दिन में 11.76 करोड़ डॉलर यानी 750.69 करोड़ रु. की कमाई कर ली है |
0 टिप्पणी