Science & Technology

रोने वाला पेड़ कौन सा है?

image

| Updated on October 25, 2023 | science-and-technology

रोने वाला पेड़ कौन सा है?

3 Answers
486 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 9, 2023

यहाँ पर अचभित करने वाला प्रश्न पूछा गया है कि रोने वाला पेड़ कौन सा है? तो चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते है कि लाउरेल पेड़ बच्चो की तरह रोने वाला पेड़ होता है, ज़ब कोई व्यक्ति लाउरेल पेड़ को काटता है या फिर उखड़कर फेकता है,तो वह बच्चो की तरह रोने वाली शक्ल बनाकर रोने लगता है।लाउरेल पेड़ की शक्ल बच्चो की तरह दिखती है,लाउरेल पेड़ पेकनरी दीप मे पाया जाता है।Loading image...

और पढ़े- ऐसा कौन सा पेड़ है जिसे काटने पर खून निकलता है?

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 11, 2023

क्या आपने कभी सुना है कि कोई ऐसा पेड़ भी हो सकता है जो रोता हो यदि आपने सुना है तो बिल्कुल सही सुना है क्योंकि दुनिया में एक ऐसा पेड़ है जो इंसान की तरह रोता है लेकिन आपको मालूम नहीं होगा कि वह पेड़ कौन सा है और कहां पर पाया जाता है तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको उसे पेड़ के बारे में बताते हैं पेकनरी दीप में पाया जाने वाला एक पौधा है जिसका नाम है लाऊरेल जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना लाउरेल नमक का पौधा ही एक ऐसा पौधा है जो बच्चों की तरह रोता है, यदि कोई व्यक्ति इस पेड़ को काटता है या फिर इसकी जड़ों को उखाड़ कर फेंकता है तो यह पेड़ बच्चों की तरह रोने लगता है अब तो आपको मालूम चल ही गया होगा।

Loading image...

और पढ़े- किस पेड़ को छूने से आदमी मर जाता है?

1 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 23, 2023

आज यहां पर बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टेड सवाल पूछा गया है की दुनिया में ऐसा कौन सा पेड़ है जो इंसानों की तरह रोता है शायद आपको इसकी जानकारी नहीं होगी तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।पेकनरी दीप में पाया जाने वाला एक पौधा है जिसका नाम है लाऊरेल जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना लाउरेल नमक का पौधा ही एक ऐसा पौधा है जो बच्चों की तरह रोता है, इस तरह के पेड़ ज्यादा तरह अमेरिका के जंगलों में पाए जाते हैं इनकी केवल एक ही प्रजाति नहीं पाई जाती बल्कि दुनिया में इनकी प्रजाति 155 प्रकार की पाई जाती हैं जो बिल्कुल बच्चों की तरह रोते हैं। यदि कोई इन पेड़ों को काटता है तो वे तेज से चिल्लाने लगते हैं। और बिल्कुल बच्चों की तरह शक्ल बना लेते हैं।

Loading image...

1 Comments