Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |


दुनिया की सबसे आसान जॉब कौन सी है ?


1
0




Media specialist | पोस्ट किया


हर व्यक्ति को अपनी रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए नौकरी की जरुरत होती है, क्योंकि नौकरी से हमे पैसे मिलते है और पैसे से हम अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते है | लेकिन ऐसा देखा गया है ज्यादातर लोग अपनी जॉब से खुश नहीं होते हैं | इसलिए ऐसे सभी लोगो को हम दुनिया की सबसे आसान जॉब्स के बारें में बताएँगे जिनसे आप पैसे भी कमा सकते हैं|


Letsdiskuss

(courtesy- moneycontrol)


दुनिया की सबसे आसान जॉब्स

- चूइंगम खाना - ऐसा देखा गया है की अपने खाली समय में लोगो को चूइंगम खाना बहुत पसंद होता है | लेकिन आपको बता दे की दुनिया भर में बहुत सारी ऐसी जॉब्स है जिनमें आप को चूइंगम खाने के पैसे मिलते है और ऐसे लोगो को gumotologist कहा जाता है | इस तरह की जॉब में आपको चूइंगम खाने को मिलती है , उसके बाद आपको कैंडी कंपनी चूइंगम के बारे में review देना होता है |

(courtesy -wspd )
- Netflix tagger - यह एक ऐसी जॉब है, जिसमें आपको नेटफ्लिक्स के सभी शोज देख कर metadata इक्कठा करना होता है, और शो को रेटिंग देनी होती है की वह शो किस उम्र के लोगो के लिए सही होगा | इस जॉब को Netflix tagger कहते है |

(courtesy-fortune)
- चॉक्लेट खाना - यह एक ऐसी जॉब है जिसे दुनिया शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो ना करना चाहता हो , जी हाँ इस जॉब में आपको चॉक्लेट कंपनियों के लिए चॉक्लेट खानी पड़ती है और कंपनी को उसके स्वाद के बारे में बताना पड़ता है | आपको बता दे की इस आसान सी जॉब के लिए आपको अच्छी वेतन मिलता है |


0
0

');