हम आपको यहाँ पर भारत की सबसे विवादित बॉलीवुड फिल्मो के बारे मे बातएंगे -
किस्सा कुर्सी का फ़िल्म -
किस्सा कुर्सी का फ़िल्म सन् 1977 में आयी यह फिल्म तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गयी है,आपातकाल पर एक फ़िल्म व्यंग्य थी। फिल्म के निर्देशक अमृत नाहटा तथा निर्माता बद्री प्रसाद जोशी थे। कुछ समय बाद सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया था।
अनफ्रीडम फ़िल्म -
अनफ्रीडम फ़िल्म विवादित फिल्मो मे से एक है इस फिल्म क़ो भी बैन लगा दिया था क्योंकि यह फ़िल्म समलैंगिक रिश्तों पर आधारित थी। इस फिल्म में ज्यादा अश्लीलता होने के कारण सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म क़ो रिलीज करने की मंजूरी नहीं दी थी।Loading image...