Current Topics

सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?

image

| Updated on November 17, 2022 | news-current-topics

सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?

3 Answers
329 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 14, 2022

हमारे हिसाब से सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कंस्ट्रक्शन का है -

कंस्ट्रक्सन का बिजनेस -
सर्दी,गर्मी,बरसात सभी मौसम मे कंस्ट्रक्शन का काम हमेशा चलता रहता है। कंस्ट्रक्शन का बिज़नेस सबसे ज्यादा चलता है यानि 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।

यदि आप कंस्ट्रक्शन का बिज़नेस करना चाहते हैं तो इसमे आपकी पढ़ाई-लिखाई उतना मैटर नहीं करती है।क्योकि मैंने अपने इलाके मे ऐसे बहुत से लोगो को देखा है जो कम पढे-लिखे होने के बावजूद भी कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करके सफलता हासिल कर चुके हैं।

यूँ कहे तो कंस्ट्रक्शन का बिजनेस हर एक व्यक्ति कर सकता है इसके लिए आपके अंदर लीडरशिप की स्किल होनी चाहिए, जिससे आप अपने टीम या लेबर को हैंडल कर सके।Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on November 15, 2022

दोस्तों आज के समय में हर कोई बिजनेस करना चाहता है और अच्छे पैसे कमाना चाहता है ऐसे बहुत से बिजनेस है जिससे करके आप बहुत पैसे कमा सकते हैं पर यदि आप नहीं जानते कि कौन से बिजनेस या पैसे कमा सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कंस्ट्रक्शन का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस है जो कि 12 महीने चलता है नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस भी एक अच्छा बिजनेस है और रेस्टोरेंट बिजनेस भी एक अच्छा बिजनेस है इससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 16, 2022

आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसका भी खुद का कोई बिजनेस हो ताकि मैं अच्छा खासा पैसा कमा सके तो चलिए आज हम आपके इस परेशानी को दूर करते हैं आप घर पर रहकर कौन-कौन से धंधे कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी यहां पर देंगे।

यहां पर हम आपको कुछ अच्छे धंधों के नाम बताएंगे।

चाय बेचने का बिजनेस

सिगरेट बनाने का बिजनेस

फास्ट फूड का बिजनेस

एलईडी बल्ब का बिजनेस

साइकिल रिपेयरिंग का बिजनेस

गैस चूल्हा बनाने का बिजनेस

आटा चक्की का बिजनेस

लेडीज प्रोडक्ट बिजनेस

लेडीज सिलाई सेंटर का बिजनेस।Article image

0 Comments