ढाका फिल्म फेस्टिवल में छोटे पर्दे के सुपरस्टार आशीष शर्मा की फिल्म ‘खेजड़ी’ दिखाई जायेगी , जिसमें आशीष शर्मा आपको एक किन्नर के रूप में नज़र आएंगे , और उन्होंने उम्मीद जताई हैं की फिल्म खेजड़ी उनके अभिनय करियर को एक नया मुकाम देगी ,उनका मानना है कि समाज आज भी ट्रांसजेंडर को मुख्य धारा का हिस्सा नहीं मानता है|
फिल्म ‘खेजड़ी’ किन्नर के जीवन संघर्षो की कहानी को बयान करता हैं, इस फिल्म में आप देखेंगे कैसे किन्नर समाज में बाकी लोगो से असमानता महसूस करता हैं, और इसी वजह से उसे बार बार समाज की कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं |
फिल्म खेजड़ी किरण सिंह की लघुकथा ‘संझा’ का सिनेमाई रूपांतरण है, आपको बता दे की इस फिल्म की ओपनिंग कशिश-द नेशनल फिल्म महोत्सव में हुई जो दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा एलजीबीटीक्यू फिल्म महोत्सव माना जाता है| आशीष शर्मा ने बताया की खेजड़ी एलजीबीटीक्यू विषय पर बनी ऐसी पहली फिल्म है जिसका प्रीमियर पहले विदेश में होगा|
छोटे पर्दे पर राम का किरदार निभाने से अभिनय की शुरुआत करने वाले आशीष शर्मा के बारे में कहा जाता हैं की वह हमेशा से ही अपने लुक को लेकर अधिक एक्सपेरिमेंट करते रहे हैं , यही कारण हैं की वह किसी भी किरदार में खुद को घोल लेते हैं |