फरवरी 2018 में कौन सी फिल्में आने वाली ह...

logo

| Updated on September 30, 2023 | Entertainment

फरवरी 2018 में कौन सी फिल्में आने वाली हैं ?

2 Answers
749 views
R

@rahulmehra4129 | Posted on February 5, 2018

इस माह में कई बड़ी और अच्छी फिल्में दस्तक देने जा रहीं हैं जिनमें निम्नलिखित नाम शामिल हैं |

1. फरवरी में सबसे बड़ी फिल्म अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ साबित हो सकती है, जो 9 फरवरी को रिलीज़ होगी |

2. पैडमैन को टक्कर देने उसी दिन आ रही है सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की ‘अय्यारी’ |

3.इसके अतिरक्त ‘तपसी मन्नू’ की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दिल जंगली’ को 16 फरवरी को आप बड़े परदे पर देख सकते हैं |

4. कार्तिक आर्यन और नुसरत की लाजवाब जोड़ी फिर एक बार ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म में नज़र आएगी जिसकी रिलीज़ डेट 23 फरवरी है|

5. रानी मुख़र्जी भी एक बच्चे को जन्म देने के फिर से बॉलीवुड में ‘हिचकी’ के ज़रिये वापसी कर रही हैं जो थिएटर में 23 फरवरी को नज़र आएगी |


Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 29, 2023

हम आपको बताने जा रहे हैं कि फरवरी सन 2018 में कौन सी फिल्म आने वाली है उनके नाम यहां पर बताने वाले हैं फरवरी 2018 में आने वाली फिल्म एक से बढ़कर एक धमाकेदार फिल्में होंगी तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं उन फिल्मों के नाम।

सबसे पहले मैं बात करूंगी अक्षय कुमार जी की जिन्होंने फरवरी 2018 में अपनी एक फिल्म रिलीज की है जिसका नाम है पैडमैन जी हां दोस्तों पैडमैन फिल्म देखने के लिए लोगों को बेसब्री से इंतजार है, इसके अलावा हम आपको और उन फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जो 2018 में रिलीज होने वाली है जैसे की वेलकम टू न्यूयॉर्क,कैरी ऑन केसर, कुछ भीगे अल्फाज, जाने क्यों दे यारो,एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, द विंडो,कैबरे, इस प्रकार हमने आपके ऊपर सन 2018 में रिलीज होने वाली फिल्मों के नाम बता दिए हैं।

Loading image...

0 Comments
फरवरी 2018 में कौन सी फिल्में आने वाली हैं ? - letsdiskuss