Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


Skoda ने कौन सी नयी कार लांच की है ?


1
0




Mechanical engineer | पोस्ट किया


सभी कार लवर्स के लिए स्कोडा कंपनी ने Skoda Rapid Monte Carlo के नए एडिशन कोभारत में भी लॉन्च कर दिया है | स्कोडा की नयी कार आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरियंट में मिलेगी | आपको बता दें कि इस कार को ख़ास तौर पर वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रेड कलर की स्कीम के साथ लॉन्च किया है।


Letsdiskuss (courtesy -Maxabout News )

इतना ही नहीं बल्कि साल 2017 में Skoda Rapid Monte Carlo का एक एडिशन भारत में लांच हुआ था, लेकिन इसकी लॉन्चिंग के समय यह कुछ विवादों में आ गयी थी | स्कोडा की नई कार मौंटे कार्लो बैज के साथ ही भारत में मिल पाएगी और कंपनी ने Rapid Monte Carlo में काले रंग में सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल दी हैं |

Skoda Rapid Monte Carlo के फीचर्स -

- Skoda की नई कार मौंटे कार्लो बैज के साथ ही भारत में मिल पाएगी

- काले रंग में सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल के साथ उपलब्ध करवाई जाएगी |

- इसके साथ ही मैचिंग ग्लॉस ब्लैक मिरर, क्वॉर्ट्ज कट प्रोजेक्टर हैडलाइट्स और एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स भी दी गयी है|

- स्कोडा ने अपनी इस नयी मॉडल में ब्लैक डिजाइन एलिमेंट दिया है, जिससे आसानी से साइड में और पीछे की तरफ साफ देखा जा सकता है।

- इसमें अलावा आपको ग्लॉसी ब्लैक बोल्ट कवर के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील दिए हैं।


0
0

students | पोस्ट किया


इस कार के koye वीडियो है apkeपास ?


0
0

');