हर साल भारतीय बाज़ारों में कुछ न कुछ नए स्मार्टफोन्स आते रहते है लेकिन साल 2019 में कई फ्लैगशिप और मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। जिससे आपकी जेब तो ज्यादा फटका भी है पड़ेगा और आप अच्छे बजट में शानदार फीचर्स वाला फ़ोन खरीद सकते हो | इस साल लॉन्च होने वाले ज्यादातर मिड और फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा देखा गया। वहीं, कई स्मार्टफोन्स में आपको पॉप-अप सेल्फी कैमरा और दमदार बैटरी देखने को मिला। इसलिए आज आपको साल 2019 में आये सबसे बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारें में बताएँगे |
इस लिस्ट के सभी स्मार्टफोन में आपको बेहतर कैमरा, बेहतर डिजाइन के साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस भी मिलता है। वहीं, ये स्मार्टफोन आपके बजट के हिसाब से आपके लिए फिट हो सकते हैं।
- OnePlus 7 Pro
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है, इस साल लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में से OnePlus 7 Pro यह अब तक लांच हुए सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में से बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं। भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को अब तक का बेस्ट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन कहा जा रहा है।
इसमें आपको 6.7 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ - साथ बेहतर गेमिंग और ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा | वह अगर हम इसके कैमरे की बात करें तो इसके बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है।
- Vivo V15 Pro
इस लिस्ट में दूसरा नाम है चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo का जो भारतीय बाजार में अपने मिड रेंज के स्मार्टफोन्स के लिए बहुत अच्छी कंपनी मानी जाती है जिसका कारण है की पिछले 3 साल में कंपनी कई बजट और मिड रेंज के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे हैं जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
वही अगर हम Vivo V15 Pro के फीचर की बात करें तो इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है और इसमें 6.41 इंच का अल्ट्रा-व्यू डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 675 चिपसेट प्रोसेसर AI इंजन के साथ दिया गया है। प्रोसेसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा और मशीन लर्निंग को बेहतर कॉम्बिनेशन देता है। यह फोन आपको दो स्टोरेज वेरिएंट्स 6GB+128GB और 8GB+128GB में उपलब्ध है।
- Samsung Galaxy M30
दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने इस साल भारत में Galaxy M सीरीज को लांच किया है, और ऐसा बोलै जाता है की i इस सीरीज को चीनी स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनियों को चुनौती देने के लिए पेश किया गया है।
अगर हम इस सीरीज में Samsung Galaxy M30 के फीचर की बात करें तो इसमें आपको बेहतर कैमरा फीचर्स और डिजाइन के साथ फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वही फोन का फ्रंट पैनल इनफिनिटी V वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले भी है। इस फोन में दमदार 5,000mAh की बैटरी दी गई है और फोन को 4GB+64GB और 6GB+128GB दो स्टोरेज वेरिएंट्स में भारतीय बाज़ारों में लाया गया है।